गोण्डा: जनपद गोण्डा के जीजीआईसी में सोमवार को पीएम इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें गोंडा और बहराइच जनपदों के कक्षा 6 से 10 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में शैक्षिक सत्र 2023-24 के 16 और सत्र 2024-25 के 50 प्रतिभागियों ने अपने-अपने नवाचार प्रस्तुत किए. सत्र 2023-24 के अंतर्गत समर्थ त्रिपाठी (सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, माधवपुरम बहराइच) एवं श्रेयांशी (महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज, गोंडा) का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ.
वहीं सत्र 2024-25 के अंतर्गत प्रशांत कुमार तिवारी, अंकुश चौहान (बहराइच) तथा रमेश कुमार, विद्या शुक्ला और सोनिया (गोंडा) का चयन राज्य स्तर की प्रतियोगिता हेतु हुआ. प्रदर्शनी में बच्चों ने स्मार्ट हेलमेट डिफेंडर, मैग्नेट शॉक अब्जॉर्बर, हैंडमेड सोलर पल्स थ्रेसर, इनोवेटिव साइकिल क्लीनर, स्मार्ट हैंडवॉश डिटेक्टर मशीन जैसे कई नवाचार मॉडल प्रस्तुत किए. देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने सभी प्रतिभागियों के मॉडल का निरीक्षण किया और उनकी सराहना करते हुए कहा कि वैज्ञानिक सोच से ही नई खोजें होती हैं. छात्रों में खोज की प्रवृत्ति देखकर लगता है कि देश का भविष्य उज्ज्वल है.
आयुक्त ने न्यूटन का उदाहरण देते हुए बच्चों को प्रेरित किया कि खोज की प्रवृत्ति से ही विश्व को नई तकनीकें मिलती हैं और समाज का विकास होता है. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए आग्रह किया कि वे बच्चों को इसी तरह प्रेरित करते रहें.
कार्यक्रम में संयुक्त शिक्षा निदेशक देवीपाटन ओम प्रकाश गुप्त, जिला विद्यालय निरीक्षक रामचंद्र, जीजीआईसी की प्रधानाचार्या सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे. इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत आयोजित यह कार्यक्रम न केवल बच्चों के नवाचार को मंच देता है, बल्कि भविष्य के वैज्ञानिकों को तैयार करने की दिशा में एक सार्थक कदम है.