Vayam Bharat

मोबाइल चोरी की शिकायत करने गया था फरियादी, पुलिस थाने के बाहर से बाइक भी हो गई पार

परेशान फरियादी दोबारा थाने के अंदर गया और फिर अपने मोबाइल के अलावा बाइक चोरी का आवेदन देकर आया. फरियादी का आरोप है कि पुलिस ने अब तक ना तो मोबाइल और ना ही बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखने समेत तलाशने में कोई गंभीरता दिखाई.

Advertisement

राजगढ़ जिले के पचोर में चोरों के हौसले बुलंद हैं. कानून से बिल्कुल खौफ न खाते हुए बदमाशों ने पहले एक शख्स का मोबाइल पार कर दिया. जब फरियादी पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने गया तो थाने के बाहर खड़ी उसकी बाइक भी शातिर बदमाश ले भागे. अब पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है.

जिले के पचोर कस्बे की यह घटना है. कस्बे के जेडी मार्केट स्थित शराब ठेके के सामने से सुनील तोमर नाम के व्यक्ति का मोबाइल किसी ने जेब से निकाल लिया. इसी बीच कुछ लोगों ने फरियादी को मोबाइल चोरी की सूचना पुलिस थाने में देने के लिए बोला.

इस बीच घटनास्थल से ही फरियादी सुनील तोमर एक अज्ञात व्यक्ति को अपनी बाइक पर बैठाकर थाने पहुंचा. अपनी बाइक को थाने के बाहर खड़ा करने के बाद अंदर पहुंचा. वहां पर पदस्थ पुलिस अधिकारी ने मोबाइल चोरी के बारे में आवेदन लिखने की बात कही. आवेदन देने के बाद फरियादी जब बाहर आया तो उस बीच वहां से उसकी बाइक और साथ आया अज्ञात व्यक्ति दोनों ही नहीं दिखाई दिए.

परेशान फरियादी सुनील दोबारा थाने के अंदर गया और फिर अपने मोबाइल के अलावा वाहन चोरी का आवेदन देकर आया. घटना बीते माह के आसपास की बताई जा रही है. फरियादी सुनील का आरोप है कि पुलिस ने अब तक न तो मोबाइल और न ही बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखने समेत तलाशने में कोई गंभीरता दिखाई.

उधर, इस मामले में पचोर पुलिस थाना प्रभारी आकांक्षा शर्मा ने बताया कि मामला जांच में है और चोरी गई बाइक व मोबाइल की तलाश जारी है.

Advertisements