धौरहरा खीरी :भारत सरकार के सहयोग से धौरहरा कस्बे वासियों को आजादी के बाद पहली बार पानी सप्लाई करने की योजना को परवान चढ़ाने के लिए लगभग 25 करोड़ रुपए की लागत से टैंक निर्माण व पाईप लाइन डालने का काम काफी समय से प्रगति पर है.
लेकिन जल निगम द्वारा लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने के उद्देश्य से डाले गए पाइप लाइन से कस्बे में मौजूद सभी सड़कों का हाल बेहाल है. इस बारे में कार्यालय नगर पंचायत धौरहरा में खामोश दिख रहा है.
देश आजाद होने के बाद सरकार द्वारा अपनी प्रजा को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु गांव गांव पानी की टंकी का निर्माण कर घरों तक स्वच्छ पानी पहुंचाने की योजना परवान चढ़ रही हैं.मगर सन 1955 में धौरहरा कस्बे को नगर पंचायत होने का गौरव हासिल हुआ था.आजादी के बाद सन 1574-75 में कस्बे में शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने हेतु एक ओवरहैण्ड टैकं का निर्माण किया गया मगर यह कस्बे में पानी की सप्लाई देने में असमर्थ होने के कारण बंद हो गया था.
बीते सन 2022-23 में पूर्व खीरी सांसद व पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र द्वारा जनता की मांग पर कस्बे में लगभग 25 करोड़ रुपए की लागत से परियोजना का शिलान्यास किया.जल निगम द्वारा लोगों के घरों तक स्वच्छ पानी पहुंचाने के उद्देश्य से सड़कों व गलियों तक पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कों को जल निगम द्वारा उबड खाबड तरीके से निर्मित कराने का कार्य प्रगति पर होने के कारण आम लोगों को चलने फिरने व निकलने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
जबकि उपरोक्त प्रकरण में नगर पंचायत कार्यालय द्वारा बताया गया था कि जल निगम द्वारा हमारा एग्रीमेंट हुआ है कि सड़क जैसी है लाइन डालने के बाद वैसी बनाकर देनी होगी. वर्तमान समय में जल निगम द्वारा डाली गई पाइपलाइन व घरों तक कनेक्शन पहुंचाने से ध्वस्त हुई सड़कों को देखने व सही करवाने के लिए नगर पंचायत प्रशासन के पास समय का अभाव है.
जल निगम द्वारा उबड खाबड तरीके से किए जा रहे कार्यों को देखते हुए लगता है कि पंचायत प्रशासन पुनः इन्ही सड़कों का अपने चहेते ठेकेदारों के नाम से टेंडर जारी कर कमीशन लेने के मूड में दिख रहा है.