उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद में एक विवाहिता जो कि मायके से लौट कर आई थी उसकी अचानक तबियत बिगड़ गई. उसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया वहां उसकी मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है वही विवाहिता की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
मायके से लौटी महिला की तबीयत घर पहुंचते ही अचानक बिगड़ गई. परिजनों ने उसे सीएचसी पहुंचाया जहां से डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. डाक्टरों के मुताबिक महिला विषाक्त पदार्थ खाए हुए थी.
श्रावस्ती जनपद के लक्ष्मणनगर फतवापुर निवासी राम छबीले ने बताया कि उनकी पत्नी पूजा (22) मायके गई थी. वहां से शुक्रवार की शाम वह घर लौटी और पेट दर्द की बात कही. इस पर उसे लेकर गिलौला सीएचसी पहुंचा, वहां मौजूद चिकित्सकों ने विषाक्त पदार्थ खाने की बात कहते हुए इलाज शुरू किया मगर हालत और गंभीर हो गई.
इस पर डाक्टरों ने पूजा को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। परिजन पूजा को गंभीर हालत में एंबुलेंस से लेकर मेडिकल कॉलेज गए तो इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया गया, लेकिन इलाज के दौरान देर रात महिला ने दम तोड़ दिया. मेडिकल कॉलेज पुलिस की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.