Left Banner
Right Banner

सड़क पर महिलाओं से बदसलूकी का अंजाम! श्रावस्ती पुलिस ने ‘रोमियो’ को पहुंचाया सलाखों के पीछे!

उत्तर प्रदेश : श्रावस्ती में एंटी रोमियो टीम ने सार्वजनिक स्थल पर महिलाओं और लड़कियों को देखकर अश्लील गाना गाने और फब्तियां कसने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.यह कार्रवाई मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत की गई है.क्षेत्र का ग्रामीणों के मुताबिक पिछले कई दिनों से युवक महिलाओं और लड़कियों को देखकर अश्लील गाने और इशारे करता था

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान पवन कुमार पुत्र कुंवारे, निवासी ग्राम कंजड़पुरवा दाखिला कटरा, थाना नवीन मार्डन श्रावस्ती के रूप में हुई है.उसे थाना क्षेत्रान्तर्गत मीराशाह मजार मोड़ के पास से पकड़ा गया.पुलिस ने उसके खिलाफ थाना नवीन मॉडर्न श्रावस्ती में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की है.

पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती राहुल भाटी के निर्देश पर महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नवीन मार्डन पुलिस की एंटी रोमियो टीम ने यह कार्रवाई की.टीम में आरक्षी कृष्ण मोहन यादव और आरक्षी राजकपूर शामिल थे.

उल्लेखनीय है कि बीते 1 अक्टूबर को भी एंटी रोमियो टीम और मिशन शक्ति टीम ने महिलाओं व बालिकाओं को देखकर स्टंटबाजी करने और उत्पात मचाने वाले 11 अभियुक्तों को मोटरसाइकिल सहित विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई थी.स्टंटबाजी में प्रयुक्त मोटरसाइकिलों को सीज कर दिया गया था.

Advertisements
Advertisement