सिपाही ने पिया हुक्का, साथ में बनाई रील… Video देख SP ने किया सस्पेंड, जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सैनी कोतवाली में तैनात एक सिपाही का हुक्का पीते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में सिपाही जाति को लेकर रौब झाड़ता दिख रहा है. मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी राजेश कुमार ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है. मामले की जांच सीओ कौशांबी जेपी पाण्डेय को सौंपी गई है.

सैनी कोतवाली में सिपाही संदीप जाट की लंबे समय से तैनाती है. उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह हुक्का पीते दिख रहा है. वीडियो में सिपाही ने जातिवाद को लेकर टैग भी लगाया है. उसके वीडियो पर ऐतराज जताते हुए कई लोगों ने टिप्पणी की. ऐसे में कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे. पुलिस कार्यालय की ओर से बताया गया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए एसपी ने सिपाही संदीप जाट को निलंबित कर दिया है.

एसपी ने दिए जांच के आदेश

मामले की जांच सीओ कौशांबी जेपी पाण्डेय को सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट के बाद सिपाही के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा सकती है. वहीं सिपाही को निलंबित किए जाने की खबर से पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई है. खासकर रील बनाने वाले पुलिसकर्मी अपनी पोस्ट को डिलीट करने में जुट गए हैं.

संदीप जाट सैनी कोतवाली में लगभग दो वर्षों से तैनात है. इस के अलावा संदीप इससे पहले भी चर्चा में रह चुका है. लेकिन इस बार पुलिस अधीक्षक तक मामला पहुचा और पुलिस अधीक्षक ने संदीप जाट को निलंबित कर उसके खिलाफ जांच बैठा दी है.

आरोपी सिपाही सस्पेंड

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें बताया गया कि यह वीडियो सैनी कोतवाली में तैनात सिपाही संदीप जाट का है. संदीप जाट हुक्का पी रहे हैं, इसमें गाना भी लगाया गया है. रील को लेकर आदेश है कि कोई भी पुलिसकर्मी दिल बनाकर सोशल मीडिया पर नहीं डालेगा. इसके बाद भी रील वायरल हुई. इसके बाद मामले का संज्ञान लिया गया. मामले का संज्ञान लेकर संदीप जाट को तत्काल निलंबित कर उसके खिलाफ जांच बैठा दी गई है.

वीडियो वायरल होने के बाद हुआ एक्शन

पुलिस टीम रील बनाने वाले सिपाही और सोशल मीडिया पर रील शेयर करने वालों पर नजर बनाए हुए है. कोई भी पुलिसकर्मी अगर सोशल मीडिया पर रील बनाकर पोस्ट करता है या उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements