“संविधान खतरे में है!” – डोंगरगढ़ में गरजे भूपेश बघेल, मोदी सरकार पर लगाए बड़े आरोप

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव जिले के दौरे पर थे , जहां वे जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ पहुंचे और कांग्रेस द्वारा आयोजित विधानसभा स्तरीय संविधान बचाओ रैली में शिरकत की …. इस अवसर पर मंच पर उनके साथ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष नवाज खान सहित बड़ी संख्या में जिले के कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे.मंच से भूपेश बघेल केंद्र और राज्य सरकार पर जम कर बरसे.

 

वही मीडिया से चर्चा करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि आज जो संविधान हमे सब तरह के अधिकार देता है वही खतरे में है आज ग्राम सभा में हो या फिर जनपद में किसी की बात नहीं सुनी जाती , विधानसभा हो या लोकसभा विपक्ष की आवाज दबा दी जाती है, न्याय पालिका दबाव में है चुनाव आयोग दबाव में है,केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग करने का आरोप भी भूपेश बघेल ने भाजपा पर लगाया.

 

वही आगामी 9जून को केंद्र की मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर भूपेश बघेल ने कहा कि जितने काम हुए उनकी समीक्षा कीजिए शौचालय बनाए उनका उपयोग नहीं हो रहा नल जल योजना शुरू किए आज घरों में पानी नहीं है नल की टोटी सुखी हुई है , नोट बंदी किए काला धन कितना आया कोई जानकारी नहीं पर उस दौरान कई लोगों की जान लाइन लगने में चली गई , GST लगाए आज व्यापारी परेशान है..

 

और आम जनता महंगाई से परेशान है ,जितनी योजना भीं केंद्र सरकार ने लागू की सब असफल रही,लोगों के धोखा देने की कोशिश की गई नौकरी के नाम पर सरकारी उद्यम बेचे जा रहे हैं, देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर कभी रही है तो वह अभी है , तो मोदी के कार्यकाल में आम जनता को केवल नुकसान ही हुआ है फायदा कुछ भी नहीं हुआ है….

 

 

Advertisements
Advertisement