बाबूसाजबहार से गोलीडीह नदी तक सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर, तय मानक के अनुरूप हो रहा है कार्य…

जिले में नागरिकों की सुविधा एवं सुगम आवागमन सुनिश्चित करने हेतु अधोसंरचना को लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है। इसका उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्य मार्गों से जोड़ते हुए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के बीच बेहतर संपर्क स्थापित करना है, जिससे आर्थिक एवं सामाजिक गतिविधियों को नई गति मिले।
इसी क्रम में 3.82 करोड़ रुपये की लागत की बाबूसाजबहार से गोलीडीह नदी तक 4 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि यह सड़क अपने निर्धारित मानकों के अनुरूप बनाई जा रही है। वर्तमान में हार्ड शोल्डर के नीचे प्राक्कलन अनुसार सलेक्टेड मिट्टी डाली जा रही है, जो 5 प्रतिशत सीबीआर के मानक के अनुसार है।

Advertisements
Advertisement