ग्वालियर: पंचर बनवाने खड़े थे ASP साहब, कंटेनर ने मार दी कार को जोरदार टक्कर, ड्राइवर की मौत

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में पदस्थ एडिशनल एसपी गजेंद्र वर्धमान की खड़ी कर को एक कंटेनर ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही ड्राइवर अजयल बसकले की मौत हो गई है. इस घटना में एडिशनल एसपी की पत्नी और दो बच्चे भी घायल हुए हैं. जिनको इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल लाया गया है. यहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है.

Advertisement1

घटनास्थल पर पहुंची घाटीगांव थाना पुलिस ने कंटेनर जप्त कर लिया है लेकिन उसका ड्राइवर मौके से भाग खड़ा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर में पदस्थ एडिशनल एसपी गजेंद्र वर्धमान अपनी पत्नी और बच्चों के साथ इंदौर स्थित अपने घर से वापस ग्वालियर लौट रहे थे. गाड़ी को पुलिसकर्मी अजय चला रहे थे. तभी आगरा मुंबई राजमार्ग पर ग्वालियर जिले की घाटीगांव तहसील के करीब देर रात उनकी कार का टायर पंचर हो गया. कार के पंचर को मैकेनिक ठीक कर ही रहा था कि तभी पीछे से आए तेज रफ्तार कंटेनर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी.

कार ड्राइवर की मौत

अचानक हुई तेज टक्कर से किसी को भी बचाव का मौका नहीं मिला. मौके पर ही ड्राइवर अजय बसकले की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एडिशनल एसपी की पत्नी और दो बच्चे इस हादसे में घायल हुए हैं. हादसे की खबर मिलते ही घाटीगांव थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं टक्कर मारने वाले कंटेनर को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है.

कंटेनर ड्राइवर फरार

हालांकि टक्कर मारने वाले कंटेनर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. एडिशनल एसपी और उनके परिवार को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है. फिर भी एहतियात के तौर पर उनको एडमिट कराया गया है.

Advertisements
Advertisement