Vayam Bharat

दिल्ली से बेंगलुरु जा रहा था कंटेनर, रास्ते से चोरी हो गए 3 करोड़ के मोबाइल; आरोपी ड्राइवर फरार

दिल्ली से बेंगलुरु जा रहे 3 करोड़ के मोबाइल रास्ते में चोरी हो गए है. खाली कंटेनर मिल गया है, लेकिन ड्राइवर मोबाइल चोरी करके फरार हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने खाली कंटेनर को जब्त कर लिया है. वहीं, कंटेनर मिलने वाली जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच पुलिस कर रही है. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा.

Advertisement

कर्नाटक के चिकबल्लापुर जिले से चोरों की घटना सामने आई है. यहां एक कंटेनर में भरे 3 करोड़ के Xiaomi कंपनी के मोबाइल चोरी हो गए है. कंटेनर 22 नवंबर को दिल्ली से मोबाइल लेकर बेंगलुरु शहर के लिए निकला था, लेकिन वह डिलीवरी एड्रेस पर नहीं पहुंचा. डिलीवरी की जिम्मेदारी सैप स्पीड कैरियर प्रा. लिमिटेड कंपनी को दी गई थी. जब मोबाइल नहीं पहुंचा, तो मोबाइल फोन भेजने वाली कंपनी में हड़कंप मच गया.

3 करोड़ के मोबाइल चोरी

कंपनी ने तुरंत कंटेनर के जीपीएस की जांच की, तो पता चला कि कंटेनर चिक्काबल्लापुर जिले के रेड्डी गोल्लाहल्ली के हाईवे के पास खड़ा हुआ है. Xiaomi कंपनी के लोग आनन-फानन में कंटेनर पास पहुंचे. कंटेनर को खोलते ही सब की आंखे फटी की फटी रह गई. सभी ने देखा कि कंटेनर बिल्कुल खाली है, उसमें मौजूद 3 करोड़ की कीमत के मोबाइल गायब है. Xiaomi कंपनी के लोगों ने तुरंत पुलिस को चोरी की सूचना दी.

खाली कंटेनर को पुलिस ने जब्त किया

इतनी बड़ी की चोरी की जानकारी होते ही पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची. पुलिस ने पीड़ित लोगों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, कंटेनर को जब्त करके पेरेसांद्रा पुलिस स्टेशन ले आई है. इस पूरी चोरी में मोबाइल के गायब होने के साथ-साथ कंटेनर का ड्राइवर भी गायब है. इसलिए पुलिस कंटेनर ड्राइवर को चोर मानकर मामला की जांच पड़ताल में जुट गई है.

Advertisements