देश किसी की जागीर नहीं…नवरात्रि में मीट की दुकानें बंद करने को लेकर भड़के एसटी हसन ने क्या-क्या कहा?

सोमवार से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है नवरात्रि.के दौरान मीट की दुकानों को बंद करने की मांग पर समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने कड़ा विरोध जताया है, उन्होंने कहा कि भारत सबका देश है, यह किसी की जागीर नहीं है और किसी को भी खाने की आदतों पर रोक लगाने का अधिकार नहीं है. हसन ने आरोप लगाया कि जानबूझकर हिंदू-मुस्लिम मुद्दों में उलझाकर वोटों का ध्रुवीकरण करना चाहते हैं. एसटी हसन ने कहा कि यहां सबका हक बराबर होना चाहिए.

फाइव स्टार होटलों में बीफ बिक्री पर रोक लगाने की मांग

एसटी हसन ने कही कि फाइव स्टार होटलों में बीफ की बिक्री पर भी रोक लगानी चाहिए. 5 स्टार होटल हों, चाहे से बॉम्बे हो, दिल्ली हो या फिर मेट्रोपॉलिटन सिटी हो, वहां पर भी बीफ क्यों नहीं बंद करते हैं. वो तो बहुत बड़ी आस्था का केंद्र है. कहीं आस्था है तो कहीं कारोबार है. वहां पर नॉनवेज क्यों नहीं बंद करते हैं. इस वक्त दुनिया में दूसरे नंबर पर बीफ के एक्सपोर्टर हम हैं. इंडिया से हो रहा है एक्सपोर्ट, वैसे गौ रक्षक हैं. यह किस तरह की ड्रामेबाजी है, जो हकीकत है उसको सामने लेकर आइए.

सपा नेता ने आरोप लगाया कि धार्मिक भावनाओं का इस्तेमाल राजनीतिक फायदा उठाने के लिए किया जा रहा है. नवरात्रि के शुरू होते ही उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 9 दिनों तक के लिए नॉनवेज पर रोक लगाने की मांग उठी रही है. नहीं दिल्ली में भाजपा के नेताओं ने मीटकी दुकानों को बंद करने की मांग की है.

Advertisements
Advertisement