प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2024 को वर्चुअली संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने लाल किले से भी यह बात कही थी और आज एक बार फिर कह रहा हूं कि देश के सभी नागरिकों के प्रयास से भारत तेज गति से आगे बढ़ सकता है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं पहले भी कई हैकथॉन का हिस्सा रहा हूं. उन्होंने कहा कि स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के इस ग्रैंड फिनाले का मुझे भी बहुत इंतजार था. जब भी आप जैसे युवा इनोवेटर्स के बीच आने का मौका मिलता है, मुझे भी बहुत कुछ जानने, सीखने और समझने का मौका मिलता है.
उन्होंने कहा कि मैंने लाल किले से कहा था कि देश की राजनीति में एक लाख ऐसे युवाओं को लाऊंगा, जिनके परिवार से पहले कोई भी राजनीति में न रहा हो. देश के अगले 25 सालों की पीढ़ी, भारत की अमृत पीढ़ी है. आप सब पर विकसित भारत की जिम्मेदारी है. आप सभी से बात करने के बाद मेरा विश्वास और बढ़ गया है कि देश विकसित भारत होने के सही ट्रैक पर है.
उपयोगी साबित हुए हैकाथॉन
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कहा कि वन नेशन-वन सब्सक्रिप्शन स्कीम अपने आप में दुनिया की अनूठी स्कीमों में से एक है. उन्होंने कहा कि हमारा मिशन है कि भारत का कोई भी युवा जरूरी जानकारी से वंचित न रहे. मेरे लिए युवा का विजन ही सरकार का मिशन है. उन्होंने कहा कि बीते 7 सालों में जितने भी हैकाथॉन हुए हैं, उनके बहुत सारे सॉल्यूशन आज देश के लोगों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं. कई बड़ी समस्याओं का समाधान इन हैकथॉन्स ने दिया है.
युवा इनोवेटर्स कर रहे हैं कमाल
पीएम ने कहा कि छात्रों की वैज्ञानिक समझ विकसित करने के लिए हमने नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू की. भविष्य की दुनिया नॉलेज और इनोवेशन से ही संचालित होने वाली है. आज दुनिया कह रही है कि भारत की ताकत हमारी युवाशक्ति है. आज भारत दुनिया की अग्रणी डिजिटल इकोनॉमी में से एक है. आप सभी युवा इनोवेटर्स के पास 21वीं सदी के भारत को देखने का नजरिया कुछ अलग है. आप हमेशा नए और अनोखे समाधान खोजकर दिखाते हैं.