यूपी के कैसरगंज से बीजेपी के पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि देश को राहुल गांधी की जरूरत है. राहुल को साल 2025 में सीरियस हो जाना चाहिए और अपनी बचकानी हरकतें छोड़ देनी चाहिए.
बकौल बृज भूषण सिंह- देश को कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की जरूरत है. राहुल को अयोध्या आना चाहिए और वहां जाकर भगवान श्रीराम और हनुमान जी के दर्शन भी करने चाहिए.
बृज भूषण ने आगे कहा, राहुल गांधी सद्बुद्धि प्राप्त करें और देश के लिए जो जरूरी मुद्दे हैं, वह उठाते रहें. पूर्व बीजेपी सांसद ने यह भी कहा कि विपक्ष का और राहुल गांधी का राजनीति में सक्रिय रहना बहुत जरूरी है. मगर वह जनता से जुड़े ऐसे मुद्दे उठाएं जिसका जनता का सरोकार हो.
बृज भूषण का कांग्रेस पर तंजl
वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक विवाद पर बृज भूषण सिंह ने कहा कि कांग्रेस नरसिंह राव के अपमान को भूल गई. पूर्व पीएम राव के शव को कांग्रेस कार्यालय में नहीं ले जाने दिया गया था. ये तो चाहते थे कि उनके परिवार के अलावा किसी और की समाधि दिल्ली में न बने.
गोंडा पहुंचे बृज भूषण सिंह ने उपरोक्त बातें अपने आवास पर पत्रकारों से कहीं. उन्होंने कहा कि भगवान करे कांग्रेस और राहुल गांधी 2025 में सीरियस हो जाएं, क्योंकि देश को उनकी जरूरत है. विपक्ष का राजनीति में एक्टिव होना और जन सरोकार के मुद्दे उठाना जरूरी है.
महिला पहलवानों ने लगाए थे आरोप
बता दें कि महिला पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और संगीता फोगाट आदि ने पिछले साल बृज भूषण पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया था. दिल्ली पुलिस ने बृज भूषण के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की थी. फिलहाल, ये मामला कोर्ट में चल रहा है. वहीं, बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बृज भूषण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे करण भूषण को टिकट दिया था. आम चुनावों में बृज भूषण के बेटे करण भूषण को बड़ी जीत मिली थी.