प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत की धरती पर बिजली क्षेत्र में नए युग की शुरुआत हो रही है। देश बिजली की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है और इस विकास में हर राज्य बराबर का भागीदार है।
पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी में तेजी से प्रगति करने के लिए ऊर्जा उत्पादन बेहद जरूरी है। जो देश स्वच्छ ऊर्जा पर ज्यादा जोर देंगे, वही आने वाले समय में सफल होंगे। इसलिए सरकार ने स्वच्छ ऊर्जा को जनआंदोलन का रूप दिया है। उन्होंने कहा कि बिजली उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ सरकार का लक्ष्य है कि हर घर तक बिजली पहुंचे और लोगों का जीवन आसान बने।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 2014 से पहले की सरकारों ने बिजली के महत्व को कभी समझा ही नहीं। उस समय करोड़ों घर अंधेरे में रहते थे और घंटों तक बिजली गायब रहती थी। जब 2014 में भाजपा सरकार बनी, तब देश के ढाई करोड़ घरों में बिजली का कनेक्शन नहीं था। लेकिन हमने संकल्प लिया और हर गांव तक बिजली पहुंचाई।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने ढाई करोड़ घरों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया और जहां-जहां तार पहुंचे, वहां बिजली भी पहुंचाई। इससे ग्रामीण इलाकों में न केवल जीवन आसान हुआ बल्कि छोटे-छोटे उद्योग भी शुरू हो पाए।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि उनके राज में राजस्थान पेपर लीक का अड्डा बन गया था। जल जीवन मिशन में भी घोटाले हुए। महिलाओं पर अत्याचार चरम पर थे और अपराधी संरक्षण पाते थे। लेकिन भाजपा सरकार ने कानून व्यवस्था को मजबूत कर विकास कार्यों को गति दी।
उन्होंने जीएसटी का जिक्र करते हुए कहा कि आज पूरा भारत जीएसटी उत्सव मना रहा है। इससे आम जनता को फायदा मिला है और रोजमर्रा की चीजें सस्ती हुई हैं। मोदी ने लोगों से स्वदेशी सामान अपनाने का आह्वान किया और कहा कि हमें वही वस्तुएं खरीदनी चाहिए जिनमें देश की मिट्टी की खुशबू हो।