देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ (DLF) जल्द ही गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर अपना सुपर-लक्ज़री प्रोजेक्ट डीएलएफ द डहेलियाज लॉन्च करने जा रही है. यह प्रोजेक्ट, भारत के सबसे प्रतिष्ठित रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में से एक डीएलएफ कैमेलियाज के सामने स्थित होगा. द डहेलियाज देश का सबसे महंगा रियल एस्टेट प्रोजेक्ट बनने जा रहा है, जिसमें 34,000 करोड़ रुपए की कुल बिक्री अनुमानित है. यह प्रोजेक्ट आकार और मूल्य दोनों के हिसाब से कैमेलियाज और किसी अन्य भारतीय प्रोजेक्ट से 2.5 गुना अधिक होगा.
ये होगी खासियत
द डहेलियाज प्रोजेक्ट 17 एकड़ क्षेत्र में फैला होगा और इसमें 29 मंजिला टावर शामिल होंगे, जिनमें 400 सुपर-लक्ज़री रेजिडेंस होंगे. इन रेजिडेंस का आकार 9,500 से 16,000 वर्ग फुट तक होगा, और औसत आकार लगभग 11,000 वर्ग फुट रहेगा. यहां पर अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ सबसे बड़े और आलीशान अपार्टमेंट्स बनाए जाएंगे.
इस प्रोजेक्ट का क्लबहाउस भी विशेष आकर्षण का केंद्र होगा, जिसकी कुल आकार करीब 2 लाख वर्ग फुट होगी. यह कैमेलियाज के क्लबहाउस से दोगुना बड़ा होगा और इसमें निवासियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी, जिससे यह प्रोजेक्ट और भी खास बन जाएगा.
100 करोड़ होगी एक फ्लैट की कीमत
द डहेलियाज में सुपर-लक्ज़री रेजिडेंस की शुरुआती कीमत 80,000 रुपए प्रति वर्ग फुट होगी. प्रॉपइक्विटी के अनुसार, इस प्रोजेक्ट में एक अपार्टमेंट की औसत कीमत लगभग 100 करोड़ रुपए होगी. यह आंकड़ा इसे भारत का सबसे महंगा प्रोजेक्ट बनाता है. गौरतलब है कि डीएलएफ का कैमेलियाज प्रोजेक्ट, जिसे एक दशक पहले 22,500 रुपए प्रति वर्ग फुट की कीमत पर लॉन्च किया गया था, अब देश के सबसे महंगे कॉन्डोमिनियम्स में से एक है. द डहेलियाज की लॉन्चिंग के साथ डीएलएफ ने भारतीय रियल एस्टेट बाजार में नई ऊंचाई स्थापित कर दी है.
सबसे महंगा रियल एस्टेट प्रोजेक्ट
प्रॉपइक्विटी के आंकड़ों के अनुसार, अभी तक देश का सबसे महंगा रियल एस्टेट प्रोजेक्ट बिक्री मूल्य के आधार पर मुंबई के वर्ली स्थित ओबेरॉय रियल्टी का 360 वेस्ट था. लेकिन डीएलएफ का द डहेलियाज प्रोजेक्ट बिक्री मूल्य के मामले में 360 वेस्ट, डीएलएफ कैमेलियाज और मुंबई के नमन ज़ाना के संयुक्त मूल्य के बराबर होगा, जो इसे भारत का सबसे महंगा रियल एस्टेट प्रोजेक्ट बना देता है.
इस प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग से डीएलएफ ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह न केवल भारत के रियल एस्टेट सेक्टर में बल्कि सुपर-लक्ज़री रेजिडेंशियल सेगमेंट में भी शीर्ष स्थान पर कायम है.