खेतों में गया था दंपति, घंटों तक वापस नहीं लौटा तो बेटे ने की तलाश शुरू… फिर मिली दोनों की लाश

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दिनदहाड़े दंपति की हत्या से सनसनी फैल गई. घटना बिजनौर के नूरपुर थाने के रहमानपुर पुरैना गांव की है. मृतकों की पहचान 33 वर्षीय निपेंदर और 32 वर्षीय पत्नी गीता के रूप में हुई है. वो सुबह आठ बजे ठेके पर जमीन लेकर बोये गये धान की फसल से खरपतवार निकालने गए थे, लेकिन दोपहर तक वापस नहीं लौटे. माता-पिता दोपहर बाद तक खेत से घर वापस नहीं लौटे तो उनका बेटा खेत में आया. उसने खेत से कुछ दूर एक पेड़ के नीचे निपेंदर को पड़ा देखा. आसपास गीता नहीं दिखाई दी उसने आवाज भी दी, लेकिन गीता का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद वह भागकर घर आया और उसने सारी बात अपने चाचा अंकित को बताई.

Advertisement

गांव में दहशत का माहौल

यह सुनते ही अंकित कुछ लोगों के साथ मौके पर वहां पहुंचा. वह साथ गए लोगों की मदद से निपेंदर के शव को उठाकर गांव लेकर आ गया और गांव वालों को मामले के बारे में बताया. इसके बाद महिला की तलाश शुरु की गई. ग्रामीणों ने बरछी, बल्लम, लाठी डंडे लेकर खेत की ओर महिला को डुडने लगे. इस दौरान निपेंदर के शव से करीब सौ- डेढ सौ मीटर की दूरी पर गीता का भी शव पड़ा मिला. पति पत्नी का शव मिलने से गांव में दहशत और शोक का माहौल है.

ग्रामीणों का हंगामा

घटना की सूचना मिलने पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे. पुरैना के ग्राम प्रधान द्वारा 112 नंबर डायल कर नूरपुर थाना पुलिस को दंपति की हत्या के बारे में बताया, जिसके बाद पुलिस फोर्स भी वहां पहुंच गई. ग्रामीणो ने हंगामा शुरु कर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे.

लूट के चक्कर में हत्या का शक

डबल मर्डर की सूचना मिलते ही डीएम, एसएसपी, एडिशनल एसपी सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंचे. पूछताछ के दौरान ग्रामीणों नें बताया कि निपेंदर के पास जमीन नहीं है. वो बटाई ठेके पर जमीन लेकर फसल बो कर अपना और परिवार का भरण पोषण कर रहा था. उसके दो छोटे बच्चे है. हत्या किसने और क्यों की कुछ पता नहीं. ग्रामीणों को शक है कि चोर बदमाशों ने हत्या की है. क्योंकि गीता ने कुंडल, पाजेब पहनी हुई थी वो गायब है.

जांच में जुटी पुलिस

घटना स्थल पर पहुंचे एसएसपी आभिषेक झा से ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द कातिल को पकडने की मांग की. एसपी देहात विनयकुमार सिंह के काफी समझाने पर ग्रामीणों नें पति पत्नी के शवों को पोस्टमार्टम के लिये जाने दिया. एसएसपी अभिषेक झा ने बताया कि दम्पत्ति के शवों के पीएम के लिए डाक्टरों का पैनल गठित किया जा रहा है, जिसकी वीडियो ग्राफी भी होगी. पुलिस कई एंगल से मांमले की जांच कर रही है.

Advertisements