उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दिनदहाड़े दंपति की हत्या से सनसनी फैल गई. घटना बिजनौर के नूरपुर थाने के रहमानपुर पुरैना गांव की है. मृतकों की पहचान 33 वर्षीय निपेंदर और 32 वर्षीय पत्नी गीता के रूप में हुई है. वो सुबह आठ बजे ठेके पर जमीन लेकर बोये गये धान की फसल से खरपतवार निकालने गए थे, लेकिन दोपहर तक वापस नहीं लौटे. माता-पिता दोपहर बाद तक खेत से घर वापस नहीं लौटे तो उनका बेटा खेत में आया. उसने खेत से कुछ दूर एक पेड़ के नीचे निपेंदर को पड़ा देखा. आसपास गीता नहीं दिखाई दी उसने आवाज भी दी, लेकिन गीता का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद वह भागकर घर आया और उसने सारी बात अपने चाचा अंकित को बताई.
गांव में दहशत का माहौल
यह सुनते ही अंकित कुछ लोगों के साथ मौके पर वहां पहुंचा. वह साथ गए लोगों की मदद से निपेंदर के शव को उठाकर गांव लेकर आ गया और गांव वालों को मामले के बारे में बताया. इसके बाद महिला की तलाश शुरु की गई. ग्रामीणों ने बरछी, बल्लम, लाठी डंडे लेकर खेत की ओर महिला को डुडने लगे. इस दौरान निपेंदर के शव से करीब सौ- डेढ सौ मीटर की दूरी पर गीता का भी शव पड़ा मिला. पति पत्नी का शव मिलने से गांव में दहशत और शोक का माहौल है.