Vayam Bharat

शादी में व्यस्त थे दंपति, चोरों ने कर दिया घर खाली,जांच मे जुटी पुलिस

इटावा : शादी समारोह में गए परिवार के सूने मकान का ताला तोड़ लाखों के जेवरात व नगदी चोर ने पार करदी. घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है. जिसमें चोर घर के अंदर प्रवेश करता नजर आ रहा है. घटना कोकपुरा मटर मिल के पास एक मकान की बताई जा रही है. फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक  सोमवार की देर रात थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के मटर मिल के पास सूना मकान पाकर चोर ने लाखों की नकदी, सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गया. शादी समारोह से घर वापस लौटे दंपति के घर का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए.

घटना की जानकारी परिवार के लोगों ने 112 नंबर सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने थाने संबंधित पुलिस को जानकारी दी पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के कोकपुरा मटर मिल के पीछे बने एक घर में सोमवार की देर रात करीब 12 बजे परिवार के लोग शादी समारोह में गए हुए थे. जब वह वापस अपने घर पहुंचे तो उन्होंने घर का ताला टूटा पाया. जब अंदर जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी का भी ताला टूटा हुआ था.

घटना की जानकारी तुरंत ही 112 पर पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्रेंड्स कॉलोनी थाना में जानकारी दी मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने मामले की जांच प्रताप शुरू कर दी.

 

वहीं पीड़ित लक्ष्मी नारायण व पत्नी विजयलक्ष्मी विजयनगर चौराहे पर एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे, जब वह देर रात करीब 12 बजे अपने घर पहुंचे तो उनके घर का ताला टूटा पड़ा था. जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा पड़ा था.

 

पीड़िता लक्ष्मी नारायण की पत्नी विजयलक्ष्मी ने बताया कि घर में रखे करीब 75000 नकदी वह दो गले के सोने के हार और बड़ी चार सोने की जंजीर व कान के चार जोड़ी झाले, तीन जोड़ी पायल, बच्चों के दो जोड़ी सोने की जंजीर, कमर कंधनी व तीन सोने की अंगूठियां रखी हुई थी.

जिनको चोर चोरी करके फरार हो गए. वहीं मौके पर पहुंचे आई.टी.आई चौकी प्रभारी अरविंद कुमार व घुघलपूरा चौकी प्रभारी हेमंत कुमार द्वारा सीसीटीवी चेक किए गए जिसमें की एक व्यक्ति बाहर से ताला तोड़ते हुए अंदर घुसता नजर आ रहा है. पीड़िता की तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Advertisements