Left Banner
Right Banner

सेना का साहस और पीएम मोदी का संबोधन अच्छा… RJD सांसद मनोज झा बोले- बस मेरी एक चिंता

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर और भारतीय सेना की तरफ से चलाए ऑपरेशन सिंदूर पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने तारीफ की है. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के संबोधन पर कहा कि पूरा देश इस संबोधन का इंतजार रहा था. आज, सरकार और विपक्ष के बीच मतभेद मायने नहीं रखते, जो अच्छी बात है. सभी लोग देश के साथ खड़े हैं.

मनोज झा ने कहा कि हमारी सेना ने आतंकवाद को पालने वालों को बहादुरी, प्रतिबद्धता और सटीकता दिखाई. पीएम मोदी के बयान इन बातों की पुष्टि करते हैं. आतंक की प्रयोगशाला चलाने वालों को जो संदेश देना था उसमें हमारी सेना ने शौर्य का परिचय दिया है.

ट्रंप का दावा देश पर सवाल, इसमें पक्ष-विपक्ष नहीं- सांसद

सांसद ने कहा कि मैं एक बात को लेकर तनाव में हूं. अमेरिकी राष्ट्रपति हमारे आधिकारिक ऐलान से पहले ही युद्ध विराम की घोषणा कर देते हैं. अगले दिन, वे कश्मीर के बारे में तथ्यहीन और निराधार बयान देते हैं. कल, पीएम के संबोधन से ठीक पहले, उन्होंने (अमेरिकी राष्ट्रपति ने) कहा कि हमने व्यापार की धमक दिखाई है. यह अब सरकार और विपक्ष के बीच मतभेदों के बारे में नहीं है. ये पूरा मामला अब देश के बारे में है. ट्रंप के इस दावे का हमें पूरी ताकत के साथ विरोध करना चाहिए.

क्या किया था ट्रंप ने दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 10 मई को भारत से पहले ही सीजफायर का ऐलान कर दिया था. ट्रंप के ऐलान के बाद भारत और पाकिस्तान ने इस सीजफायर की आधिकारिक घोषणा की थी. ट्रंप की इस घोषणा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ 12 मई को पीएम मोदी के संबोधन से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष नहीं रुका होता तो अमेरिका व्यापार रोक देता, लेकिन इस दावे का भारत की तरफ से कोई समर्थन नहीं मिला. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या यह बयान घरेलू या वैश्विक राजनीति में अपनी भूमिका मजबूत करने के लिए दिया गया था. ट्रंप के इस बयान पर सभी राजनीतिक दलों ने आपत्ति जताई है.

Advertisements
Advertisement