Vayam Bharat

कोर्ट की सुनवाई हुई पूरी, Supreme Court के पास अटका मामला

मध्य प्रदेश के धार जिले में चल रहे भोजशाला कमाल मौला मस्जिद मामले में सुनवाई पूरी हो गई है. ASI के सर्वे रिपोर्ट पेश करने के बाद सोमवार, 22 जुलाई को इंदौर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. सर्वे रिपोर्ट के क्रियान्वयन पर सुप्रीम कोर्ट का फिलहाल स्टे लगा दिया है. अब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद हाई कोर्ट मामले में अंतिम सुनवाई करेगा.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के पाले में मामला

धार भोजशाला के विवादित मामले में अब सभी की निगाहें सुप्रीम कोर्ट की ओर टिकी है. इंदौर कोर्ट ने मामला एससी के पास संरक्षित कर दिया है. अब एससी के फैसले के बाद ही इंदौर अगली सुनाई की तारीख तय करके जारी करेगा. बता दें कि 30 जुलाई को अगली सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है.

हिन्दू याचिका कर्ता ने दी जानकारी

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंड पीठ में धार भोजशाला कमाल मौला मस्जिद मामले में सुनवाई के बाद हिन्दू पक्ष से याचिका कर्ता आशीष गोयल ने एनडीटीवी से खास बातचीत में बताया कि 30 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. इसके बाद इंदौर हाई कोर्ट में आगे की सुनवाई होगी.

Advertisements