Vayam Bharat

‘स्कूल में चिढ़ाएंगे सब…’, कोर्ट ने बदलवाया मां-बाप का रखा नाम, कहा- जिंदगी खराब करोगे बच्चे की

दुनिया में सभी मां बाप अपने बच्चों के नाम बड़े ही प्यार से रखते हैं. बच्चे को उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए लोग ऐसे नाम रखते हैं जिनका मतलब खास हो. लेकिन हाल में ब्राजील से एक मामला सामने आया है जिसमें एक कपल ने जब अपने नवजात बच्चे का नाम रखा तो मामला अदालत में ही चला गया. स्थिति ये आई कि अदालत ने बच्चे का नाम कैंसिल करवा दिया. कोर्ट ने कपल से कहा बच्चे की जिंदगी खराब करोगे क्या?

Advertisement

यहां Catarina और Danillo Primola नाम के एक कपल ने बेटे को जन्म दिया तो उसका नाम Piye रखा. ये एक ऐतिहासिक कैरेक्टर जो मिस्र का पहला ब्लैक फिरौन था. पिये ने 25वें राजवंश की स्थापना में मदद करते हुए 30 वर्षों तक मिस्र पर शासन भी किया था.

लेकिन अदालत ने इसपर हस्तक्षेप किया और डर जताया कि असामान्य नाम के कारण बच्चे को जिंदगीभर के लिए बुली होना पड़ सकता है. अदालत ने बच्चे के नाम के सांस्कृतिक उद्देश्य को किनारे करते हुए इस तरह फैसला दिया कि कुछ भी हो बच्चे को भविष्य में इस तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए.

बच्चे के पिता डैनिलो प्रिमोला ने डेली मेल को बताया, ‘अदालत में पिये पर चर्चा हुई जिसमें काले फिरौन के बारे में बात की गई. लेकिन बेटे का नाम रखने से पहले हमने रिसर्च की थी और हमें मालूम हुआ कि पिए एक न्युबियन योद्धा था जो मिस्र से लड़ाई की और जीतकर पहला ब्लैक फिरौन बन गया.’

कपल के अनुसार उन्होंने अपने अफ्रीकी वंश के साथ संबंध बनाए रखने के महत्व के कारण अपने बेटे का नाम पिये के सम्मान में रखने का फैसला किया था. डैनिलो प्रिमोला ने कहा, ‘अफ्रीकी नामों को पुनर्प्राप्त करना ब्लैक लोगों के इतिहास को एक नई कहानी देने का एक शक्तिशाली तरीका है. हमें अपने बच्चों को इस ताकत, इस संस्कृति के साथ और इस तरह से शिक्षित करने का अधिकार है कि उनके नाम पर उनका प्रतिनिधित्व हो.’

न्यूज पोर्टल के मुताबिक, वहीं कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि फिरौन के नाम का उच्चारण पुर्तगाली शब्द ‘प्ली’के समान है, जो एक बैले डांस स्टेप है. कोर्ट ऑफ जस्टिस मिनस गेरैस ने कहा, ऐसे नाम से बच्चे को भविष्य में बुली होना पड़ सकता है.डैनिलो प्रिमोला ने कहा, कोर्ट ने हमारे बच्चे का ये नाम रखने की इजाजत नहीं दी लेकिन नाम बदलने से बुली करने वालों को नहीं रोका जा सकता है.

Advertisements