Vayam Bharat

मुर्गी को जिंदा चबा गई गाय, Video देख पब्लिक बोली- आंखों पर नहीं हो रहा यकीन

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. इनमें से कुछ हंसाने और गुदगुदाने वाली होती हैं तो कुछ को देखकर आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे वीडियो को देखकर लोग सोच में पड़ जाते हैं कि जो उन्हें देखा, क्या वो वाकई में हुआ था. फिलहाल, ऐसे ही एक चौंकाने वाले वीडियो ने नेटिजन्स का ध्यान खींचा है, जिसमें एक गाय मुर्गी को जिंदा चबाती हुई नजर आ रही है. जाहिर है, इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं और वीडियो फिल्माने वाले पर भड़के हुए हैं.

Advertisement

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गाय रस्सी से बंधी हुई है और उसके इर्द-गिर्द कई मुर्गियां घूम रही हैं. पहले तो ये वीडियो आपको बिल्कुल नॉर्मल लगेगा, लेकिन अगले ही पल चौंकाने वाला सीन सामने आता है. आप देखेंगे कि गाय ने एक मुर्गी को जबड़े में ले लिया है और उसे जिंदा ही चबा रही है. यह वाकई में चौंका देने वाला दृश्य है, क्योंकि आमतौर पर लोग गाय को शाकाहारी ही समझते थे.

इस बेहद शॉकिंग वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @discoverwildpaws नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. यूजर ने कैप्शन दिया है, मैं अभी भी आंखों पर भरोसा नहीं कर पा रहा हूं. वहीं, वायरल क्लिप ने नेटिजन्स के दिमाग को हिलाकर रख दिया है. लोग यह सोचकर हैरान हैं कि गाय ऐसा कैसे कर सकती है. क्योंकि, ऐसा दृश्य लोगों ने शायद ही पहले कभी देखा था.

 

यहां देखें वीडियो, जब गाय ने मुर्गी को जिंदा चबा डाला

एक यूजर ने हैरान होकर पूछा, ‘क्या गाय ने सच में मुर्गी को जिंदा खा लिया?’ वहीं, दूसरे यूजर ने दावा किया, कभी-कभी गायें और घोड़े मुर्गियों और सांपों को जिंदा चबा जाते हैं. यह बेहद दुर्लभ मामला है. यूजर के मुताबिक, ऐसा तब होता है जब पशुधन को खराब तरीके से रखा जाता है. वहीं, ज्यादातर लोग वीडियो रिकॉर्ड करने वाले शख्स पर भड़के हुए हैं.

एक यूजर ने कमेंट किया, तकलीफ तो ऐसे लोगों से होती है, जो पीड़ित को बचाने के बजाय वीडियो रिकॉर्ड करना ज्यादा उचित समझते हैं. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, सही पोषण और पशुपालन में सुधार ही ऐसी घटनाओं को रोकने में मदद कर सकता है.

Advertisements