सुपौल में अपराध नियंत्रण की टीम सोलह घंटे तक की छापेमारी, हर्षित काे उठा ले गई पुलिस

Bihar: सुपौल में अपराध नियंत्रण की टीम सोलह घंटे तक ताबड़तोड़ छापेमारी की है और इस दौरान हर्षित काे गिरफ्तार कर अपने हिरासत में लेकर चली गई है.

दरअसल आपको बता दें कि जिले के करजाईन थाना क्षेत्र के गोसपुर गांव निवासी हर्षित कुमार के घर शनिवार शाम से रविवार सुबह तक चली छापेमारी के बाद छापेमारी टीम उसे अपने साथ ले गई. घंटों चली इस छापेमारी के दौरान देर रात पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे थे. पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. इधर छापेमारी के बाद लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.

हालांकि पुलिस की तरफ से इस बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई. करजाईन थानाध्यक्ष से संपर्क करने पर किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं होने की बात कही. हर्षित कुमार के पिता विकास कुमार मिश्र ने बताया कि शनिवार के अपराह्न अपराध नियंत्रण बिहार की टीम आई थी. जिन्होंने करीब 16 घंटे तक यहां छानबीन की. बताया कि उनका पुत्र हर्षित कुमार (21) करीब तीन चार वर्षों से गांव में रहता है. गांव में रहकर वह रियल स्टेट का कारोबार तथा राजनीतिक दल से जुड़ाव रखा था.

हाल ही में उनके पुत्र को युवा जदयू का प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत उनके पुत्र को फंसाया गया है. हालांकि छापेमारी क्यों की गई तथा क्या सब जब्त किया गया. इस बारे में उन्होंने कहा कि उनके पुत्र को छापेमारी टीम रविवार की सुबह अपने साथ ले गई. साथ ही उसका लैपटाप आदि ले गई. इधर इसको लेकर चर्चा का बाजार गर्म है.

Advertisements
Advertisement