Vayam Bharat

‘जो अपराधी अवैध बंदूक लेकर चलेगा, उसे मार दी जाएगी गोली…’ बिहार के मंत्री बोले- कैबिनेट ने लिया है फैसला

बिहार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य के हर जिले में एसआईटी पुलिस बल गठित किया जाएगा. प्रत्येक जिले में अलग से पुलिस बल होगा. उन्होंने कहा कि कैबिनेट में फैसला हुआ है कि जो अपराधी अवैध बंदूक गोली लेकर सड़क पर चलेगा, सरकार के आदेश हैं कि उसे सीधे गोली मार दी जाएगी.

Advertisement

मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि अब राज्य में कहीं पर भी कोई अपराधी नहीं बचेगा. जो भी अपराधी बंदूक गोली लेकर चलता है, उसे तमाम कर दिया जाएगा, समाप्त कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये फैसला बिहार सरकार ने कैबिनेट में लिया है. बिहार में अब गरीब का राज होगा, शरीफों का राज होगा. गोली लेकर चलने वालों का राज नहीं होगा.

मंत्री जायसवाल ने लोगों के बीच मंच से कहा कि बिहार सरकार सबके लिए चिंता कर रही है. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई आपकी चिंता कर सकता है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर सकते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं. इसलिए आप सब किसी के चक्कर में मत पड़िए. कोई आ जाए किसी के चक्कर में नहीं पड़ना है.

Advertisements