पुलिस से हुआ बदमाशों का सामना, पैर में गोली लगने से एक बदमाश हुआ घायल; चोरी करने निकला था गैंग

आधी रात बदमाशों का सामना पुलिस से हो गया, इस दौरान शुरू हुई फायरिंग के जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. इनका गैंग क्षेत्र में चोरी करने निकला था. इससे पहले ही एक बदमाश पकड़ लिया गया. साथियों की तलाश जारी है.

यूपी के बहराइच में हुजूरपुर-कैसरगंज बार्डर पर बदमाशों का सामना एसओजी और कैसरगंज थाना पुलिस से हो गया. रोकने पर उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग झोंक दी। जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. इसे गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. घायल बदमाश को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. फरार बदमाशों की तलाश जारी है.

सीओ कैसरगंज रवि खोखर ने बताया कि जिले में ड्रोन उड़ने और चोरों के आने की अफवाह की वजह से एसओजी और पुलिस टीमें रातभर क्षेत्रों में गश्त कर रही हैं. इसी बीच रविवार की आधी रात करीब 1:30 बजे सराय कनहर गांव की ओर जाने वाले रास्ते की तरफ से कुछ लोग आते दिखे। टीम ने उनको आवाज देकर रुकने का इशारा किया. रुकने की बजाय उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी.

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में दो चक्र फायरिंग की. इसमें दाहिने पैर में गोली लगने से बदमाश मुल्कराज पुत्र श्याम बिहारी, निवासी रायपुर, थाना बौडी, जख्मी हो गया. पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उसके अन्य साथी भाग निकले. मुल्कराज के पास से तमंचा और नाल में फंसा एक खोखा कारतूस, जेब से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। उसे पहले सीएचसी ले जाया गया. वहां से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया.

क्षेत्र में बड़ी चोरी करने के इरादे से निकले थे बदमाश
पुलिसिया पूछताछ में पकड़े गए बदमाश मुल्कराज ने बताया कि वह सभी मिलकर क्षेत्र में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए सराय कनहर गांव की तरफ जा रहे थे. उसने अपने साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं. उनकी संख्या पांच के आसपास है. फरार साथियों की तलाश की जा रही है.

Advertisements
Advertisement