चेन स्नैचिंग की ऐसी सजा! भीड़ ने चोर को पकड़ा और लगवाए ठुमके, VIDEO

अकसर चोरी या छीन झपट करने वाला कोई अगर भीड़ के हाथ लग जाए को लोग उसको पुलिस को सौंपने से पहला उसकी जमकर कुटाई करते हैं. कई बार ऐसी ही भीड़ ने किसी अपराधी को जान से तक मार दिया है. हाल में एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां एक चेन स्नैचर को भीड़ ने घेर लिया लेकिन ये क्या वे उसे पीट नहीं रहे बल्कि नचा रहे हैं.

कथित तौर पर दिल्ली एनसीआर के इस वीडियो सोने की चेन छीनते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने पर भीड़ ने चोर को पुलिस को सौंपने के बजाय पहले उसकी पिटाई की. फिर उसे एक हरियाणवी गाने पर ठुमके लगवाए. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें कुछ आदमी चोर को घेरे खड़े हैं और गाना चलाकर उसे नाचने पर मजबूर कर रहे हैं. बाकी लोग भी मजे लेते हुए उसके साथ नाच रहे हैं.

करीब 9 लाख बार देखा गया ये वायरल वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है. वीडियो देखने के बाद इसपर लोग रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं पाए. कुछ लोगों ने कहा कि चोर का ऐसा शोषण करने की जगह उसे पुलिस को सौंपा जाना चाहिए. वहीं कई अन्य लोगों ने वीडियो पर मजे लेते हुए कहा- गजब की सजा दी है जिसमें कोई हिंसा भी नहीं है.

एक एक्स यूजर ने लिखा,’हमारे देश में मनोरंजन के बिना एक भी दिन नहीं गुजरता.’ एक अन्य ने कहा- ‘ये उत्पीड़न है, अगर उसने गलत किया है तो पुलिस को बुलाओ और उसे गिरफ्तार कराओ, नचाने का क्या मतलब.” एक यूजर ने कहा, ‘यह बिल्कुल अद्भुत है… सबक सिखाने और सजा देने का शानदार तरीका. वह इसे हमेशा याद रखेगा.’

 

Advertisements
Advertisement