मुंबई के धारावी में महबूब-ए-सुबानिया मस्जिद के अवैध पार्ट को तोड़ने को लेकर तनाव फैल गया है. बीएमसी के टीम अवैध हिस्से को तोड़ने पहुंची थी लेकिन भीड़ ने हंगामा कर दिया. लोग रास्ते पर बैठकर आंदोलन कर रहे हैं. कार्रवाई करने पहुंची नगर पालिका की गाड़ी सहित कुछ अन्य गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की है.
हालात को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिसवालों को तैनात किया गया है. धारावी में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है. पुलिस अधिकारी बीएमसी अधिकारियों के साथ मिलकर मुस्लिम समुदाय के नेताओं से मामले पर चर्चा कर रहे हैं.
दरअसल मुंबई के धारावी के 90 फीट रोड पर 25 साल पुरानी सुभानिया मस्जिद को बीएमसी ने अनाधिकृत बताया था और इसे आज गिराया जाना है. बीएमसी के अधिकारियों की कार्रवाई से पहले ही मुस्लिम समाज के लोग कल रात से ही सड़कों पर आ गए और पूरा रास्ता जाम कर दिया. मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि यह मस्जिद बहुत पुरानी है.
Mumbai: The Muslim community in Dharavi strongly opposed the demolition of the Mehboob-e-Subani Mosque. Protesters damaged a vehicle belonging to the Mumbai Municipal Corporation that arrived for the demolition. Tensions escalated as local residents blocked the road, creating a… pic.twitter.com/qJksF0HiKH
— IANS (@ians_india) September 21, 2024
कांग्रेस सांसद ने मुद्दे को लेकर सीएम से मुलाकात
मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि ये मस्जिद बहुत पुरानी है और इस पर कार्रवाई गलत है. मुंबई नॉर्थ सेंट्रल की सांसद प्रो. वर्षा गायकवाड़ ने कहा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी मुलाकात की और उन्हें धारावी के महबूब-ए -सुबानिया मस्जिद को मिले बीएमसी के डिमोलिशन नोटिस को लेकर लोगों की भावनाओं से अवगत कराया. वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री से सकारात्मक बातचीत हुई. उन्होंने कहा की वे संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे और आश्वासन दिया कि तोड़ने की कार्यवाही पर रोक लगा दी जाएगी.
#WATCH | Maharashtra: BMC's drive to demolish the alleged illegal section of a mosque in Dharavi has been cancelled today.
Mumbai Congress chief Varsha Gaikwad says, "Action scheduled for today has been cancelled. We met the CM last night. We had urged him for this. Everyone… pic.twitter.com/xV1TZkkCfO
— ANI (@ANI) September 21, 2024