मैहर : शुक्रवार दोपहर एक बजे गेहूं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में आग लग गई, जिससे उसमें रखी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. जिससे किसान को लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा का नुकसान हो गया. घटना अमरपाटन थाना क्षेत्र के बीदा गांव की है.
बिजली के झूल रहे तार से ट्रॉली में लगी आग
किसान प्रदुम्न रावत अपनी गेहूं की फसल को ट्रैक्टर-ट्रॉली में लोड कर ले जा रहे थे. रास्ते में उनकी ट्रॉली झूल रहे बिजली के तार से टकरा गई. जिससे तार से चिंगारी निकलने लगी और ट्रॉली में लदी फसल में आग लग गई. मौके पर मौजूद किसानों ने आग बुझाने का प्रयास किया मगर कामयाब नही हो पाया.
किसानों ने आग पर काबू पाने के लिए ट्रॉली को ट्रैक्टर की मदद से पलट भी दिया गया. लेकिन आग को बुझाया नहीं जा सका।किसानों ने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी. लेकिन जब तक दमकल की टीम मौके पर पहुंची, तब तक पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी.