Vayam Bharat

UP में बंदरों की मौत का अंधेरा सच: क्या है इसके पीछे की वजह ?

उत्तरप्रदेश के बागपत जिले के रँछाड गांव में आधा दर्जन से ज्यादा बंदरों के शव जंगल में मिलने से हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बंदरों के शव जंगल में पड़े हुए थे, जिनमें कुछ बंदरों के शव पेड़ पर लटके थे और उनका शरीर नीला पड़ चुका था।

Advertisement

ग्रामीण बताते हैं कि सुबह के समय जब किसान अपने खेतों पर जा रहे थे, तो रास्ते में कुछ पेड़ों बंदरो के शव लटके थे। जबकि कुछ शव जमीन पर पड़े थे। जिसके बाद ये बात गांव में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद कुछ युवकों ने शवों को दफना कर उनका अंतिम संस्कार कर दिया।

वहीं अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है और कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह सामने आएगी। जांच के बाद ही कार्रवाई होगी।

उधर बीडीओ ज्योति बाला के मुताबिक फोन पर उन्हें सूचना मिली थी। जिसके बाद पता किया गया। बीडीओ का कहना हैं कि बंदरों कोई कीटनाशक खाया गया हो सकता है। फिलहाल एसडीएम के आदेश के बाद बंदरों के शवों को निकाला जाएगा और तब आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। मामले की जांच जारी है और मौत की वजह का पता लगाने में जुटे हुए हैं। वन विभाग की टीम भी मामले की जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा

Advertisements