स्मार्ट सिटी अस्पताल का काला सच – खबर दबाने के लिए पत्रकार पर कातिलाना हमला

जबलपुर : जिले मे पत्रकारिता को दबाने की नापाक कोशिश हुई है.शनिवार देर रात पत्रकार सुनील सेन पर जानलेवा हमला किया गया.यह सनसनीखेज वारदात गढ़ा थाना क्षेत्र के पिसनहारी की मढ़िया पेट्रोल पंप के पास की है, जहां कार सवार बदमाशों ने उन्हें घेरकर बेरहमी से पीटा.इस हमले के पीछे स्मार्ट सिटी अस्पताल के संचालक डॉक्टर अमित खरे का नाम सामने आया है.

 

पीड़ित पत्रकार ने पुलिस को दिए बयान में खुलासा किया है कि पिछले कई दिनों से धर्मेंद्र यादव, बृजेश उपाध्याय और भाजपा नेता गुल्लन दुबे लगातार धमका रहे थे कि स्मार्ट सिटी अस्पताल की खबर मत चलाना, वरना अंजाम भुगतना पड़ेगा. यह दबाव अस्पताल प्रबंधन की ओर से बनाया जा रहा था.लेकिन जब सुनील सेन ने सच उजागर करना जारी रखा तो डॉक्टर अमित खरे ने कथित तौर पर अपने गुर्गों को हमला करने भेजा.

 

घटना शनिवार रात करीब 1 बजकर 20 मिनट की है. कवरेज कर घर लौट रहे पत्रकार को बिना नंबर की नीली स्विफ्ट कार ने पेट्रोल पंप के पास घेर लिया.कार से चार युवक उतरे और गालियां देते हुए बोले कि बहुत बड़ा पत्रकार बन गया है, दस बार फोन किया बैठकर बात कर ले, समझ में नहीं आता.इसके बाद सभी ने मिलकर डंडों और मुक्कों से हमला कर दिया.पीड़ित का कहना है कि हमलावरों के पास देसी कट्टा भी था.

 

हमले में पत्रकार को सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं.उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जैसे ही घटना हुई, मौके पर भीड़ जुट गई और हमलावर मेडिकल की ओर भाग निकले.सूचना मिलते ही गढ़ा थाना प्रभारी बल के साथ पहुंचे और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया.पुलिस अब घटना स्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

 

पीड़ित पत्रकार का साफ आरोप है कि हमला डॉक्टर अमित खरे के इशारे पर ही कराया गया.कारण स्मार्ट सिटी अस्पताल से जुड़े घोटालों की खबरें उजागर होना है.पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्राथमिक जांच में भी डॉक्टर खरे से विवाद की बात सामने आई है.

 

 

Advertisements
Advertisement