आ गई तारीख, टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान का नाम बताने की, गौतम गंभीर करने वाले हैं ऐलान

रोहित शर्मा के टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया के सामने बड़ा सवाल नए कप्तान को लेकर था. अब उसके ऐलान की तारीख सामने आ चुकी है. नए टेस्ट कप्तान के नाम पर जो सस्पेंस के बादल छाए हैं, वो अब छंटने वाले हैं. गौतम गंभीर और अजीत अगरकर मिलकर नए टेस्ट कप्तान के नाम का ऐलान करेंगे. टीम इंडिया के हेड कोच और चीफ सेलेक्टर मीडिया से मुखातिब होंगे और नए कप्तान से संबधित सवालों का जवाब देंगे.

Advertisement

इस दिन होगा नए टेस्ट कप्तान के नाम का ऐलान

अब सवाल है कि भारत के नए टेस्ट कप्तान के ऐलान की तारीख क्या है? तो वो तारीख 24 मई की है. यानी दिन शनिवार को होगा, जिस रोज भारत के नए टेस्ट कप्तान के नाम का खुलासा होगा. अब तक जिन खिलाड़ियों के नामों की चर्चा कप्तान बनाए जाने को लेकर चल रही है, उसमें शुभमन गिल का नाम सबसे ऊपर है. उनके अलावा ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह के नाम पर भी विचार हो रहे हैं.

कयासों पर लगेगा विराम, सामने आएगा नए कप्तान का नाम

नए टेस्ट कप्तान को लेकर क्रिकेट महकमें में हर एक्सपर्ट की अपनी-अपनी राय है. कोई शुभमन गिल की वकालत कर रहा है तो कोई बुमराह को लेकर अपने इरादे जता रहा है. वहीं कुछ का कहना है कि बात जब टेस्ट क्रिकेट की है तो ऋषभ पंत को मौका दिया जाना चाहिए. खैर, अब इस तरह के लग रहे कयासों से पर्दा उठाने का वक्त आ गया है. तारीख तय हो चुकी है जिस दिन समूचे भारत को नए टेस्ट कप्तान के नाम का पता चल जाएगा.

इंग्लैंड दौरे से शुरू होगा नई WTC का दौर

भारत के नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साइकिल की शुरुआत इंग्लैंड दौरे से हो रही है, जो कि 20 जून से शुरू हो रहा है. भारत को इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट की सीरीज खेलनी है और उसके लिए टीम चुनने से पहले कप्तान के नाम का ऐलान किया जाना जरूरी है. इसी को 24 मई को अमलीजामा पहनाया जाएगा.

Advertisements