चीखती-चिल्लाती…रहम की भीख मांगती रही बेटी, बेरहम पिता बरसाता रहा बेल्ट

ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. युवक ने अपनी बेटी को मामूली बात पर बेल्टों से जमकर पीटा. उसने बेटी को मार-मार कर अधमरा कर दिया. कलयुगी पिता से बेटी रहम की भीख मांगती रही लेकिन उसको जरा भी तरस नहीं आया है.

पिता की पिटाई से बेटी चीखती रही, चिल्लाती रही और रहम की भीख मांगती रही. पिता की यह सारी करतूत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. सबूत के तौर पर लड़की ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दिया है. लड़की की शिकायत के बाद पूरे मामले में पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

बेटी ने पुलिस से की शिकायत

Advertisements
Advertisement