जिस फ्लाइट में सफर कर रहे पिता, उसकी फर्स्ट ऑफिसर थी बेटी, तब ही…टेक ऑफ से पहले का ये वीडियो वायरल

महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के अध्यक्ष और गोवा के पूर्व मंत्री दीपक धवलीकर की बेटी गौरी धवलीकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दीपक धवलीकर चेन्नई से गोवा जा रहे थे, जिस इंडिगो फ्लाइट में धवलीकर यात्रा कर रहे थे, उसकी फर्स्ट ऑफिसर उनकी बेटी थीं. गौरी धवलीकर ने विमान में चढ़ते ही घोषणा की कि उनके पिता भी विमान में हैं.

गौरी धवलीकर ने विमान में सवार यात्रियों का स्वागत करते हुए कहा कि उनके पिता इसी विमान में यात्रा कर रहे हैं, साथ ही, मुझे यह दुनिया देने के लिए शुक्रिया, मुझे अपने सपने को जीने की ताकत देने के लिए शुक्रिया, इन शब्दों में गौरी ने अपने पिता दीपक धवलीकर का आभार व्यक्त किया. गौरी ने कहा, ‘शुक्रिया! आपने मुझे अपने सपनों को साकार करने की शक्ति दी, आपने मुझे यह दुनिया दी.’

अपने पिता के साथ विमान में फर्स्ट ऑफिसर के रूप में, बेटी पूरी ज़िम्मेदारी संभाल रही थी. अपने पिता के साथ चेन्नई से गोवा जाते समय, बेटी ने विमान में यह घोषणा की. “आज का दिन बहुत स्पेशन है क्योंकि मेरे पिता भी इसी विमान से यात्रा करते हैं.” यह सुनते ही विमान में सब तालियां बजाने लगे और पिता के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई. ये शब्द महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के अध्यक्ष और गोवा के पूर्व मंत्री दीपक धवलीकर की बेटी गौरी धवलीकर के थे. गोवा के पिता-पुत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दीपक धवलीकर महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के अध्यक्ष हैं. वे दक्षिण गोवा के प्रियोल निर्वाचन क्षेत्र से दो बार विधायक चुने गए हैं. वे 2012 से 2016 तक मनोहर पर्रिकर मंत्रिमंडल में मंत्री भी रहे. मडगांव के प्रभाव नाइक ने एक्स पर यह वीडियो शेयर करते हुए गौरी धवलीकर को बधाई और प्रशंसा दी है.

 

 

 

 

Advertisements
Advertisement