लखीमपुर खीरी : निघासन क्षेत्र में रक्षाबंधन पर बौधिया कलां के मजरा लोनियनपुरवा में पारिवारिक विवाद के बाद माैसा ने मासूम की चाकू से गोदकर हत्या कर दी.वहीं, उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोपी को भी चोटें आई हैं, लेकिन वारदात के बाद वह भाग गया.
पीलीभीत के पूरनपुर के बांसबोझी निवासी मनोज कुमार चौहान, उनकी पत्नी अनारकली और 12 वर्षीय पुत्र छोटू रक्षाबंधन पर अपने नाना अश्वनी कुमार के घर लोनियनपुरवा आए थे.इसी दौरान पहले से मौजूद पलिया थाना क्षेत्र के त्रिकौलिया निवासी उनके साढ़ू दिनेश पुत्र रामगुलाम का किसी बात पर परिवार में विवाद हो गया.
चर्चा है कि दिनेश नशे में था और घर में वह कपड़ों के बिना पहुंच गया था.इसी बात पर विवाद इतना बढ़ा कि दिनेश ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए.हमले में छोटू गंभीर रूप से घायल हो गया.
परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निघासन ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.घायल अनारकली और मनोज कुमार की हालत नाजुक बताई जा रही है.सूचना पर मझगईं कोतवाल राजूराव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने छोटू को मृत घोषित कर दिया.पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
रविवार दोपहर तक हो गया पोस्टमार्टम
रक्षाबंधन पर लोनियनपुरवा में हुए खूनी संघर्ष में मारे गए 12 वर्षीय मासूम छोटू का रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.इसके बाद परिजन शव को लेकर पैतृक गांव बासबोझी (जनपद पीलीभीत) के लिए रवाना हो गए। गांव में मासूम की मौत से मातम पसरा हुआ है.
आरोपी भी घायल पुलिस सुरक्षा में इलाज जारी
वहीं, घटना में गंभीर रूप से घायल छोटू के पिता मनोज कुमार, मां अनारकली और आरोपी मौसा दिनेश कुमार का इलाज फिलहाल ओयल स्थित अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक घायलों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.
कल राखी बांधी आज भाई छोड़कर चला गया
मृतक छोटू की बहन शिवानी जो रो रो कर बता रही है कल भाई को राखी बांधी थी, आज उसका भाई इस दुनिया में नहीं है.घर पर अकेली है, माता पिता का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
गांव में पुलिस तैनात
मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी दिनेश इलाज के दौरान पुलिस निगरानी में है और हालत सुधरने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी.गांव और मृतक के पैतृक स्थान पर एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है.