बिहार समस्तीपुर जिला अंतर्गत चकमेहसी प्रखंड के चकमेहसी पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थियों के नाम नहीं जोड़ने में कोताही मामले को लेकर आवास सहायक को डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी ने सेवा मुक्त कर दिया है. ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायत मिलने के बाद उससे जबाब तलब किया गया था. जिसका अभी तक जवाब नहीं देने पर इसे गंभीरता से लेते हुए उक्त आवास सहायक पर कार्रवाई की गई है.
बताते चलें कि वरीय अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करना,आवास सहायक की ओर से कार्य में शिथिलता व लापरवाही बरतने के आरोप को डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी ने सही पाते हुए चकमेहसी पंचायत के आवास सहायक प्रमोद प्रताप यादव को सेवा मुक्त कर दिया है.
यह जानकारी बीडीओ देवेंद्र कुमार ने दी है. बताते चलें कि आवास योजना में नाम जोड़ने के नाम पर कई जगहों पर अवैध वसूली करने की भी शिकायत मिल रही है इस कड़ी में जिले के बिथान प्रखंड अंतर्गत सलहा चंदन पंचायत के आवास सहायक को डीएम रौशन कुशवाहा ने पिछले दिनों बर्खास्त कर दिया था. इस कारवाई से जिले के आवास सहायकों में हड़कंप मचा हुआ है.