महिला का शव बोरे में भरा, लोगों ने वीडियो बनाया तो बोले- ये सड़े आम हैं, फिर डिवाइडर पर फेंककर भाग गए

पंजाब के लुधियाना में मोटरसाइकिल सवारदो लोगों ने फिरोजपुर रोड के डिवाइडर पर एक महिला का शव फेंक दिया. वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने उनसे पूछा कि यह क्या है, तो उन्होंने बताया कि ये खराब आम हैं, जिन्हें वे फेंकने आए थे. आरोपी महिला के शव को फेंककर मौके से फरार हो गए. जब स्थानीय लोगों ने पुलिस को बुलाकर बोरे की जांच कराई, तो बोरे में महिला का शव मिला.

Advertisement

लोगों ने शव फेंकते हुए उनका वीडियो भी बनाया. लोगों ने तुरंत आरती चौक पर खड़े पुलिस कर्मियों को घटना की सूचना दी. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए. जानकारी के अनुसार, शव की नाक से खून निकल रहा था. पुलिस महिला की पहचान कर रही है.

Ads

मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने पूरी घटना बताई. जानकारी देते हुए अमरजीत सिंह नाम के एक व्यक्ति ने बताया कि दो लोग नीले रंग की मोटरसाइकिल पर आए थे. एक ने सुरक्षा गार्ड की नीली वर्दी पहन रखी थी, जिसकी उम्र लगभग 55 साल लग रही थी. दूसरा व्यक्ति मोटरसाइकिल पर था. जब अमरजीत ने पूछा कि वह बोरी फेंककर क्यों जा रहा है, तो वह बिना कुछ बताए आगे बढ़ गया.

बोरी में भरकर फेंका महिला का शव

जब अमरजीत ने दोबारा पूछा कि यह क्या है, तो मोटरसाइकिल सवार आरोपियों ने बताया कि यह खराब आम हैं. इसके बाद अमरजीत ने उनका विरोध किया और कहा कि इसे यहां मत फेंको. वे मोटरसाइकिल स्टार्ट करने लगे, तभी अमरजीत ने मोटरसाइकिल की चाबी निकाल ली. इसके बाद आरोपियों ने बोरी भी उठा ली, लेकिन इसके बाद उन्होंने बोरी को फिर वहीं फेंक दिया और भाग गए.

आरोपियों का पता लगा रही पुलिस

घटनास्थल की जांच करने आए पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक शव बोरे में पड़ा है. जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि शव पूरी तरह से एक डबल बोरे में लिपटा हुआ था. उन्होंने बताया कि सबूत के तौर पर उनके पास एक मोटरसाइकिल का वीडियो भी सामने आया है. आरोपी मोटरसाइकिल से शव की बोरी फेंककर जा रहे हैं. मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है और नंबर प्लेट की जांच करके आरोपियों का पता लगाया जाएगा.

Advertisements