छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए कचरा गाड़ी में ले जाया गया। इसका वीडियो भी सामने आया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शव को न तो 112 वाहन मिला और न ही कोई एंबुलेंस या प्राइवेट वाहन की व्यवस्था हो सकी।
मामला चंद्रपुर थाना क्षेत्र का है। संजू सिंह (41) कोयला ईंट का काम करते थे। 8 अप्रैल की सुबह वह पेट्रोल भरवाकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान रायगढ़ की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
संजू सिंह ट्रक के पहिए के नीचे आ गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। दो घंटे तक प्राइवेट वाहन, एम्बुलेंस या शव वाहन नहीं मिलने के बाद पुलिस ने नगर पंचायत चंद्रपुर के कचरा वाहन से शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा भेजा।
परिजनों को 25 हजार की आर्थिक सहायता
घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तहसीलदार ने मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी। लेकिन एंबुलेंस नहीं मिलने पर कचरा गाड़ी से शव भेजने पर अब प्रशासन पर सवाल खड़े हो है।