कर्नाटक के बेंगलुरू ग्रामीण जिले के देवनहल्ली थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक को अगवा किया गया. फिर उसकी हत्या कर दी गई. मृतक युवक की पहचान प्रीतम (19) के रूप में हुई है. मृतक नीरगुंटेपल्या गांव का रहने वाला था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि मृतक युवक प्रीतम डिलीवरी बॉय का काम करता था. वह एक युवती से प्रेम करता था, जो उससे दो वर्ष बड़ी थी. युवती एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी.
युवती के परिजनों ने युवक को प्रेम प्रसंग के बारे में चेतावनी दी थी. चेतावनी के बावजूद प्रीतम का उस युवती से प्रेम प्रसंग जारी रहा. शुक्रवार रात प्रीतम का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई. आरोप है कि युवक को युवती की मौसी के बेटे श्रीकांत और उसके साथियों ने अगवा कर लिया. इसके बाद नशे में धुत 4-5 लोगों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. प्रीतम की मौत के बाद आरोपी शव को छोड़कर फरार हो गए.