Vayam Bharat

एम्बुलेंस की मांग पर नहीं हो रही सुनवाई, स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल….मरीज महिला को बैलगाड़ी में लेकर अस्पताल पहुंचा बुजुर्ग

खैरागढ़ : शासन प्रशासन के द्वारा आम जनता तक तमाम सुविधाएं पहुंचाने का भले ही दावा किया जाए, परंतु धरातल पर तस्वीर इसके विपरीत ही देखने को मिलती है. कुछ ऐसा ही दृश्य खैरागढ़ जिले में देखने को मिला जहां स्वास्थ्य सुविधाएं दम तोड़ती हुई नजर आ रही हैं.  पूरा मामला खैरागढ़ जिले के बाजार अतरिया में स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावों की पोल खोलता नजर आ रहा है.  एक बुजुर्ग अपनी पत्नी को इलाज के लिए बैलगाड़ी में लेकर अस्पताल पहुंचा और इलाज करवाया.

Advertisement

 

दरअसल खैरागढ़ जिले के बाजार अतरिया और आसपास के लगभग 40 से अधिक गांव के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधा एक बड़ी समस्या है…. यहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस की कमी के कारण लोगों को अस्पताल पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसी का शिकार ग्राम रगरा निवासी बुजुर्ग हीरादास कोठले हुए जिन्होंने बैलगाड़ी में अपनी बीमार पत्नी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

 

उन्होंने बताया कि मजबूरी में ऐसा करना पड़ा क्योंकि वहां एंबुलेंस की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है, वे लोग बहुत परेशान रहते हैं बीमार होने पर अस्पताल पहुंचने के लिए उनके पास कोई साधन नहीं होता है स्थानीय लोगों की माने तो उन्होंने कई बार प्रशासन से एंबुलेंस की मांग की लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. वही जिम्मेदारों की मनाए तो उन्होंने पूरे मामले में पीड़ित परिवार पर ही दोष मढ़ दिया और उनके द्वारा हेल्पलाइन नंबर पर कॉल नहीं करने की बात कहते हुए मामले से पलड़ा झाड़ लिया.

 

Advertisements