सुपौल : सुपौल जिले के एक सरकारी स्कूल के सरकारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है, निलंबन के कारण में बड़ी वजह सामने आई है. आपको बता दें कि बसंतपुर प्रखंड के रतनपुर पंचायत स्थित प्रोजेक्ट ललित नारायण उच्च विद्यालय में शौचालय ढहने से परिचारिका कुमारी निर्मला देवी की मौत मामले में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार प्रभाकर को निलंबित कर दिया गया है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से जारी आदेश में बताया गया है कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बसंतपुर के द्वारा स्थलीय जांच की गई. जांच के क्रम में शौचालय के बगल में करीब 10 फीट गहरा गड्ढा था. जिसमें जलजमाव था. पूछने पर बताया गया कि ग्राम पंचायत रतनपुर के मुखिया के द्वारा शौचालय ट्रैंक निर्माण के लिए जेसीबी से यह खुदवाया गया था.
साथ ही विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार प्रभाकर के द्वारा 10 जुलाई को लिखित प्रतिवेदन में बताया गया कि शौचालय निर्माण के लिए ग्राम पंचायत रतनपुर के मुखिया को उनके द्वारा दिए गए आवेदन पर मुखिया ने पुराने शौचालय से सटे उतर भाग में जेसीबी से यह गड्ढा करवाया था, लेकिन कार्य शुरू नहीं होने से उसमें बारिश का पानी भर गया तथा शौचालय जाने में यह दुर्घटना हुई. लेकिन प्रभारी प्रधानाध्यापक को कार्य शुरू नहीं होने की स्थिति में सुरक्षा की दृष्टि से गढ्ढे को ढक देना चाहिए था या सुरक्षा मानकों का पालन करना चाहिए था.
लेकिन ऐसा नहीं किया गया. यह उनके लापरवाही का परिचायक है. इस आलोक में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार प्रभाकर को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के अधीन किया जाता है. वहीं इस बारे में मुखिया रतनपुर संतोष कुमार मेहता ने बताया कि गड्ढे खुदवाने के बारे में उनको कोई जानकारी नहीं है. उनके द्वारा कोई गड्ढा नहीं खुदवाया गया था न ही पंचायत के द्वारा कोई योजना संचालित की गई थी. गड्ढा किसने खुदवाया इसकी जांच हो.