विकी कौशल की फिल्म छावा मौजूदा समय में चर्चा में हैं. इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया जिसे फैंस की तरफ से काफी अच्छा रिएक्शन मिला है. लेकिन ट्रेलर आने के बाद से ही फिल्म को लेकर एक विवाद भी शुरू हो गया है. दरअसल इस फिल्म के ट्रेलर में एक सीन है जिसमें विकी कौशल के किरदार छत्रपति संभाजी महाराज को एक खास किस्म का डांस करते हुए दिखाया गया है. बस इस बात पर ही बवाल मचा है. अब विरोध के बाद हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने राज ठाकरे से मुलाकात की और फिल्म पर हो रहे विरोध को लेकर उचित एक्शन भी लिया है.
विकी कौशल की फिल्म छावा के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया- मैंने राज ठाकरे से मुलाकात की है. वे एक बहुत जानकार और पढ़े-लिखे शख्स हैं. इसलिए मैंने उनसे फिल्म को लेकर कुछ दिशा-निर्देश और सुझाव भी लिए हैं. मैं ये भी कह सकता हूं कि उनके शब्द मेरे लिए लाभकारी भी साबित हो रहे हैं. उनसे मिलने के बाद मैंने ये फैसला लिया है कि हम फिल्म में उस सीन्स को हटा देंगे जिसमें संभाजी महाराज के रोल में विकी कौशल लेजिम डांस परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. लेजिम डांस का सीन कोई इतना भी जरूरी नहीं है. संभाजी की छवि बहुत ज्यादा बड़ी है. इसलिए हम फिल्म से विकी कौशल और रश्मिका मंदाना का ये डांस हटाएंगे.
संभाजी महाराज के वंशज देखेंगे फिल्म
अब फिल्म को महाराष्ट्र के बड़े नेता और संभाजी महाराज के वंशज भी देखेंगे. शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे और महारष्ट्र के कैबिनेट मंत्री दादा भूसे ने कहा कि छावा फ़िल्म में अपत्तिजनक दृश्य को लगाना ही नहीं चाहिए था. ये गलत काम हुआ है. लेकिन जो हमारी जानकारी है उस हिसाब से 29 जनवरी को ये फिल्म महाराज के वंशजों को दिखाई जायेगी और उस समय उसमें से ये आपत्तिजनक दृश्य निकाल दिए जाएंगे. महाराज के वंशजों को और पूरी महाराष्ट्र की जनता को इस बात से दुख हुआ है. महाराज को हम सब भगवान मानते हैं और उनकी ख्याति उनकी वीरता को दुनियाभर में दिखाना चाहिए लेकिन ऐसे गलत दृश्यों को शामिल नहीं करना चाहिए. छावा की रिलीज डेट की बात करें तो इस फिल्म को 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.