उदयपुर: जिले की गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए देह व्यापार में संलिप्त दलाल ओम प्रकाश जैन और 11 युवतियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई गोवर्धन विलास थाना और जिला स्पेशल पुलिस टीम द्वारा डीएसटी टीम प्रभारी श्याम सिंह रतनू द्वारा मिली सूचना के आधार पर की गई थी. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार वैदेही विहार, जोगी तालाब स्थित एक विला में अवैध देह व्यापार का कार्य चल रहा है।
पुलिस उपअधीक्षक गिर्वा सूर्यवीर सिंह के निर्देशानुसार पुलिस टीम ने विला पर निगरानी रखनी शुरू की और एक पुलिस जवान को डमी ग्राहक बनाकर विला में भेजा गया. दलाल ओम प्रकाश जैन ने पुलिस जवान को लड़की पसंद करने के लिए कहा और राशि तय की. इसके बाद पुलिस टीम ने विला पर दबिश दी और दलाल ओम प्रकाश जैन और 11 युवतियों को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार की गई युवतियां मुंबई, दिल्ली, बाराबंकी, कोलकाता और आगरा की रहने वाली हैं. जो उदयपुर में देह व्यापार का काम करती थीं. पुलिस ने इस मामले में उनके कब्जे से अवैध देह व्यापार में प्रयुक्त आपतिजनक सामग्री भी जप्त की है.
इस मामले में पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार की गई युवतियों को उदयपुर में देह व्यापार के लिए मजबूर किया गया था. पुलिस ने यह भी बताया कि दलाल ओम प्रकाश जैन ने युवतियों को देह व्यापार के लिए मजबूर करने के लिए उन्हें पैसे और अन्य सुविधाएं दी थीं. पुलिस ने इस मामले में दलाल ओम प्रकाश जैन को गिरफ्तार कर और युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है.