Vayam Bharat

रेडक्रास जंबूरी में जिले को विभिन्न विधाओं में प्रथम स्थान, उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लौटा जूनियर रेडक्रास का दल

कांकेर – छत्तीसगढ़ में प्रथम राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रास प्रशिक्षण सह सद्भावना शिविर का आयोजन भारती विश्वविद्यालय दुर्ग में किया गया.राज्यपाल रमेन डेका छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रास प्रशिक्षण सह सद्भावना शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. रेडक्रास जनरल सेकेटरी एमके राउत, चेयरमेन अशोक अग्रवाल एवं सचिव डॉ. रूपल पुरोहित उपस्थित रहे. रेडक्रास सोसायटी के पांच दिवसीय कार्यक्रम में 33 जिलों से आए छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गई.

Advertisement

जिला संगठक पवन कुमार सेन ने बताया कि कलेक्टर एवं अध्यक्ष निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर और पदेन सचिव डॉ. महेश सांडिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के दिशा निर्देश पर जिले से 8 छात्र और 8 छात्राओं का दल प्रभारी ओमप्रकाश सेन महिला प्रभारी बृजवती मातलामी एवं पुरुष काउंसलर संजय वस्त्रकार के नेतृत्व में शामिल हुए.जूनियर रेडक्रास जंबुरी में 33 जिला से 354 बालक, 445 बालिका, काउंसलर, 107 दल प्रभारी सहभागी रहे.

रेडक्रास जम्बुरी में जिला जूनियर रेडक्रास के दल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विभिन्न विधाओं में अपना स्थान बनाया. राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में अभिजीत गुप्ता हायर सेकण्डरी धनेलीकन्हार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. हस्तकला प्रतियोगिता में ताम्रध्वज साहू हायर सेकण्डरी भनसुली ने प्रथम स्थान एवं लोकगीत प्रतियोगिता में जिले ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.

विजेताओं को प्रमाण पत्र और मोमेंट से सम्मानित किया गया।जिले के दल ने लोकनृत्य, रंगोली, प्राथमिक सहायता, मार्चपास्ट, फुड प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्वीज प्रतियोगिता विधाओं में भी बेहतर प्रदर्शन किया. राज्यपाल महोदय ने प्रत्येक जिले के बच्चों को अपने साथ चर्चा करने का अवसर प्रदान किया.

समापन समारोह के अतिथि राज्यपाल रमेन डेका ने छत्तीसगढ़ में पहली बार राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रास मीट कार्यक्रम के लिए खुशी जाहिर की. उन्होंने स्वयंसेवकों के समर्पण और सेवा भावना को नमन किया जो देश के भविष्य हैं और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझते हैं. राज्यपाल ने कहा कि जूनियर रेडक्रास का मुख्य उद्देश्य युवाओं में सेवा और मानवता की भावना जागृत करना है, जिससे वे समाज की बेहतरी में योगदान दे सकें. राज्यपाल ने सभी से आग्रह किया कि जो आपने यहां सीखा है, उसे जीवन में उतारें और समाज को अपनी सेवाओं से गौरवान्वित करें.

5 दिनों में हर तरह की गतिविधि में शामिल हुए 33 जिला के बच्चे, विशेषज्ञों ने दिए टिप्स –

चेयरमेन अशोक अग्रवाल ने कहा कि रेडक्रास एक ऐच्छिक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है, जो 1863 में हेनरी ड्युनांट द्वारा युद्धभूमि पर जख्मी और पीड़ितों को सहायता प्रदान करने स्थापित किया गया. आज यह रेडक्रास 191 देशों में काम कर रही है. पांच दिनों में शिविर में प्राथमिक सहायता, सिकल सेल, नशा उन्मूलन, साइबर क्राइम से बचाव, मानसिक स्वास्थ्य, फायर फाइटिंग जैसे विषयों पर विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिए.

जिले के वालिंटियर्स को भिलाई स्टील प्लांट की सैर कराई गई. मनोरंजक खेलों से रेडक्रास के प्रति बढ़ाई जिज्ञासा, कई रोचक प्रतियोगिताएं भी कराई. खेल-खेल में पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए मनोरंजक साहसिक गतिविधियां, खेलकूद, योग, व्यायाम, मार्चपास्ट, लोक गीत, लोक नृत्य, निबंध, पेंटिंग, अंताक्षरी, क्विज, झांकी, फूड एवं प्रदर्शनी और 27 प्रकार के मनोरंजक खेल से बच्चों के मन में रेडक्रास का स्वयंसेवक बनने की इच्छा जागृत हुई है.

जूनियर रेडक्रास सोसायटी के उत्कृष्ट उपलब्धि पर कलेक्टर एवं अध्यक्ष निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित अग्रवाल जिला पंचायत, डॉ महेश सांडिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पदेन सचिव, अशोक पटेल जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य डॉ. सरला आत्राम अध्यक्ष युथ रेडक्रास, पवन कुमार सेन जिला संगठक, रेडक्रास सदस्य अनुपम जोफर, टिकेश्वर ठाकुर, एएसआर मुर्ति, जीआर साहू, डॉ चामेन्द्र भेड़िया, राजभारती, जेआरसी प्रभारी दुष्यंत सोनकर, हुमा पिस्दा, केएल कटेन्द्र, विजय राय, प्रदीप सेन, देव राम नाग, राजेश शर्मा ने बधाई प्रेषित की.

Advertisements