मैहर : जिला के अमरपाटन की जनपद अध्यक्ष ने थाने में जनपद सीईओ पर धमकाने का आरोप लगाते हुए अपने और परिवार की सुरक्षा की मांग की है. अध्यक्ष माया विनीत पांडे ने बताया कि जनपद सीईओ ओपी अस्थाना ने जान से मारने की धमकी दी है.
सीईओ ने रात करीब 10 बजे फोन कर कहा कि टिकुरिया टोला में या जनपद में कहीं भी गोली चल सकती है.
यह घटना तब सामने आई जब अध्यक्ष के पति विनीत पांडे ने सीईओ के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत उच्च स्तर पर दर्ज कराई। बताया गया कि सीईओ ने रीवा से लौटते समय अध्यक्ष को धमकी भरा फोन किया.
इसका ऑडियो भी सामने आया। इसमें सीईओ किसी शिकायत का जिक्र करते हुए अध्यक्ष से उनके पति को समझाने की बात कर रहे हैं। जब अध्यक्ष ने उन्हें धमकी देने का आरोप लगाया, तो सीईओ ने साफ कहा कि अगर वह अपने रास्ते पर लौटे तो कुछ भी हो सकता है.
एसडीओपी अमरपाटन प्रतिभा शर्मा ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। वहीं इस मामले में सीईओ अस्थाना से बात करना चाहा तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.