UP का वो डॉक्टर, जो पहनता है लड़कियों के कपड़े; पत्नी ने ही खोल दी पोल… बताई ऐसी कहानी कि दिमाग हिल जाए

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जिला कारागार के स्वास्थ्य अधीक्षक पर उनकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. दरअसल, जिला मुख्यालय के CHC और जिला कारागार में प्रभारी स्वास्थ्य अधीक्षक के रूप में तैनात डॉ. वरुणेश दुबे पर उनकी पत्नी शिम्पी पांण्डेय ने अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया. पत्नी ने बताया कि पति लड़कियों के कपड़े पहनकर वीडियो बनाता है और उसे अश्लील साइटों पर अपलोड कर पैसा कमाता है.

Advertisement

डॉ. वरुणेश दुबे की पत्नी शिम्पी पांण्डेय ने बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो पति ने उनके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया. मारपीट को लेकर उन्होंने कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं मामले को लेकर बीते बुधवार देर रात पुलिस ने जिला कारागार के स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. वरुणेश दुबे को हिरासत में लेकर उनके सरकारी आवास की जांच-पड़ताल करते हुए उसे सील कर दिया.

पत्नी शिम्पी पाण्डेय का आरोप है कि सरकारी आवास में उनका डॉक्टर पति अपने एक पार्टनर के साथ अश्लील वीडियो बनाता है. हालांकि बीते बुधवार देर रात मजिस्ट्रेट की निगरानी में पुलिस ने जिला जेल के सरकारी आवास परिसर में स्थित डॉक्टर के आवास के ताले को खोल कर जांच-पड़ताल की और फिर उसे सील कर दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पुलिस हर पहलू के तलाश में जुटी हुई है, जो सरकारी डॉक्टर की पत्नी ने अपने पति पर आरोप लगाया है. हालांकि मामले की सच्चाई तभी सामने आएगी, जब इस मामले का खुलासा हो सकेगा. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डॉक्टर को हिरासत में ले लिया है और जिस आवास पर डॉक्टर ने लड़कियों के कपड़े पहनकर वीडियो बनाए थे, उसे सील कर दिया गया है.

डॉक्टर के सरकारी आवास से क्या-क्या मिला?

पुलिस सूत्रों की मानें तो आवास के भीतर कुछ खास आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. हालांकि अश्लील वीडियो में दिख रही वॉल और आवास के कमरे की वॉल एक जैसी मिली है. इसके अलावा ऑनलाइन मंगाए गए कुछ सामानों के बॉक्स भी मिले. इसके बाद मजिस्ट्रेट ने आवास को सील कर दिया. इंस्पेक्टर पंकज पाण्डेय ने उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में आवास का ताला खुलवाया था और विधिवत जांच की की थी. फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य संकलन किए हैं. इसके अलावा साइबर सेल भी जांच कर रही है

CMO ने गठित की तीन सदस्यीय कमेटी

वहीं आरोपों से घिरे डॉ. वरुणेश दूबे से सीएमओ डॉ. रामानुज कन्नौजिया ने स्पष्टीकरण तलब किया है. इसके अलावा पूरे प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है. कमेटी में दो एसीएमओ और एक डिप्टी सीएमओ शामिल हैं. सीएमओ ने कहा कि कमेटी की जांच रिपोर्ट, आरोपी चिकित्सक का स्पष्टीकरण मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. चिकित्सक की पत्नी शिम्पी पांडेय की शिकायत पर डीएम ने सीएमओ को जांच कराने के निर्देश दिए.

Advertisements