बैतूल के मिलानपुर गांव में बैटरी से छेड़छाड़ करने के दौरान विस्फोट हो गया। हादसे में चार बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। घटना सोमवार दोपहर बाजार थाना क्षेत्र में हुई।
घायल बच्चों में बबीता मनीष सरेआम (7), नीलम रमेश सरेआम (13, मानसिक रूप से विकलांग), अंकिता आकाश सलमे (6) और अंकित आकाश सलामे (5) शामिल हैं। बच्चों के हाथ-पैर में एक और आधा सेंटीमीटर के जख्म है।
‘बैटरी में तार जोड़ने से हुआ विस्फोट’ बच्चों ने बताया कि वे घर में खेल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बैटरी में तार जोड़ दिया, जिससे विस्फोट हो गया। परिजन आकाश सलामे ने बताया कि वो घर पर एक खराब बाइक बैटरी लाए थे, जिसमें ये धमाका हुआ।वहीं अन्य परिजन ने कहा कि बच्चे खेलते समय बहार से कोई विस्फोटक वस्तु उठाकर लाए थे, उसी के फटने से ये हादसा हुआ।
डॉक्टर को डायनामाइट विस्फोट की आशंका मामले में सर्जिकल स्पेशलिस्ट डॉ रंजित राठौर ने डायनामाइट विस्फोट की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि बैटरी फटने से ऐसा नहीं होता। वहीं बच्चे इसे काली बैटरी का विस्फोट बता रहे हैं।
चाचा-ताऊ के बच्चे हैं घायल टीआई अंजना धुर्वे ने बताया कि हादसे में घायल हुए बच्चे आपस में रिश्तेदार हैं। उन्होंने कहा कि विस्फोट की असली वजह का अभी तक पता नहीं चली है। मामले की जांच जारी है।