गांव में घुसे भालू को कुत्ते ने खदेड़ा :कांकेर में भोजन की तलाश में पहुंचा था; भौंक-भौंककर दूर तक दौड़ाया

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक कुत्ते ने भौंक-भौंककर भालू को भगा दिया। ग्राम दरगाहन में ग्रामीणों ने एक पालतू कुत्ते को पाला है। 22 मई गुरुवार की सुबह लगभग 6 बजे भालू घुस आया तभी कुत्ते ने उसे दौड़ाकर गांव के बाहर खदेड़ दिया।

Advertisement

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। यह पहला मौका है जब किसी पालतू कुत्ते ने भालू को इस तरह भगाया है। आमतौर पर भालू कुत्तों पर हावी होते हैं। भालू अक्सर भोजन की तलाश में शहरी क्षेत्रों में घुस आते हैं। इससे पहले कई लोग भालू के हमले का शिकार हो चुके हैं।

जंगली जानवरों के आने का सिलसिला बढ़ा

ग्रामीणों ने बताया कि गांव की कच्ची सड़क पर भालू आते दिखा था जिसके बाद उसे देख कुत्ता उसके पीछे पड़ गया और भगा के ही माना। इस क्षेत्र में रोजाना जंगली जानवरों की आवाजाही बढ़ रही है।

घटना के बाद से सुबह सैर करने वाले लोगों और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। स्थानीय प्रशासन ने आसपास के गांवों के लोगों को जंगली जानवरों से सतर्क रहने की सलाह दी है।

इससे पहले शादी वाले घर में घुसा था भालू

शहर में 10 दिन पहले एक शादी वाले घर में भालू घुस गया था। घर की बाड़ी के पास कुछ तेल के टीन पड़े हुए थे। भालू तेल पीने के बाद टीन से खेलने भी लगा। शादी का बचा सामान घर के बाहर परछी में रखा था। वे धीरे-धीरे सामान को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहे थे। इसी दौरान भालू वहां पहुंच गया था।

चारों ओर से पहाड़ियों से घिरा हुआ है शहर

बता दें कि कांकेर चारों ओर से पहाड़ियों से घिरा हुआ है। आस-पास के पहाड़ों में मौजूद वन्य प्राणी भोजन पानी की तलाश में शहर और गांव की ओर रुख कर रहे। कई पहाड़ियों को भालुओं का विचरण क्षेत्र घोषित किया गया है।

वन विभाग ने की सूचना देने की अपील

पर्याप्त भोजन नहीं मिल पाने के कारण वन्य प्राणी जंगलों से अन्य इलाकों की ओर निकल आ रहे हैं। वहीं वन विभाग ने वन्य प्राणियों के रहवासी इलाके में आने पर सूचना देने की अपील की है। सूचना मिलने पर वन अमला मौके पर पहुंच वन्यप्राणियों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ने का काम कर रही है।

Advertisements