बेटी को ड्रेस फीट नहीं’… 6000 में खरीदी थी, दुकानदार ने नहीं ली वापस; लगा दी आग-Video

रक्षाबंधन के एक दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला एक कपड़े की दुकान के आगे उसी दुकान से खरीदी हुई ड्रेस को सड़क पर पटक कर जला दिया. इस वीडियो में वह चिल्लाते हुए कह रही है कि यह एड्रेस 6 हजार की खरीदी थी लेकिन डिफेक्टिव निकली. अब दुकानदार ने इसे चेंज करने से मना कर दिया. इसे इसी दुकान के सामने जल रही हूं.

घटना जोधपुर के सरदारपुरा बी रोड मार्केट की है जहां पर एक बांधनी नाम के कपड़े की दुकान है. राखी के अवसर पर एक महिला में यहां से 6095 की ड्रेस खरीदी थी. घर ले जाने पर पता चला कि ड्रेस डिफेक्टिव है, ऐसे में उसने वापस बांधनी शॉप पहुंची और ड्रेस को चेंज करने के लिए कहा. लेकिन दुकानदार नहीं माना और उसने रिप्लेसमेंट और पैसे वापस देने से मना कर दिया. महिला के बार-बार कहने के बाद भी दुकानदार नहीं माना तो परेशान होकर उसने उसी दुकान के बाहर ड्रेस को सड़क पर जला दिया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

दुकानदार ने नहीं वापस की 6 हजार की ड्रेस

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हाथ में ड्रेस लिए महिला कह रही है कि 4 तारीख को उसने सदारपूरा बी रोड के बांधनी की दुकान से ड्रेस खरीदी थी. इसके बाद में ड्रेस में लगी टैग को दिखाते हुए 6095 की ड्रेस को बता रही है. महिला ने कहा कि मैंने दुकानदार से बोला कि यह मेरे बच्चे को लूज हो रही है. ऐसे में उन्होंने एक क्लिप लगा कर दे दिया और कहा कि आगे अल्टर करवा देंगे, तब मैंने कहा कि अल्टर करने से ड्रेस खराब हो जाएगी.

महिला ने दुकान के सामने लगाई आग

उन्होंने कहा कि अल्टर सही तरीके से होगा, हमारे यहां अल्टर करवाने वाले प्रोफेशनल है. ऐसे में ड्रेस खराब नहीं होगा. मैंने ड्रेस अल्टर करवा दिया, लेकिन इसके बाद में भी वह सही से अल्टर नहीं हुआ और फिटिंग लूज रह गई. उसे बाद में वापस फिटिंग करने के लिए कहा लेकिन तब भी फिटिंग सही से नहीं हो पाई. ड्रेस को चेंज करने के लिए कहा तो दुकानदार ने मना कर दिया.

Advertisements