महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पहली मंजिल की पार्किंग में कार खड़ी कर रहे ड्राइवर ने गलती से रिवर्स गियर लगा दिया. जिससे कार पहली मंजिल की दीवार तोड़ते हुए नीचे गिर गई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें हादसे की भयावहता देखी जा सकती है.
पूरा मामला पुणे के विमाननगर इलाके के शुभा अपार्टमेंट का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पहली मंजिल से एक कार नीचे गिर गई. कार पीछे की दीवार से सट कर खड़ी थी. इसी दौरान ड्राइवर ने गलती से फर्स्ट गियर की जगह रिवर्स गियर लगा दिया.
Pune: Watch car falls from 2nd floor parking after engaging reverse gear.#pune #parking #zelena #FWDFam #BetiBachaoBetiPadhao #बेटीबचाओ #श्रीराममंदिर #jhopeAtLVFashionShow #TrumpIsUnfitForOffice #Bengaluru #Modiji #Indians #stockmarketsindia #सीएमयोगीआदित्यनाथ #LouisVuitton pic.twitter.com/QmBWJYAhhh
— Vayam Bharat (@vayambharat) January 22, 2025
जिससे कार पीछे की दीवार को तोड़ते हुए नीचे गिर गई. कार के नीचे गिरते ही आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत ड्राइवर को कार से बाहर निकाला. जिस वक्त पहली मंजिल से कार नीचे गिरी, उस वक्त नीचे से एक सफेद रंग की कार भी अपार्टमेंट में अंदर की तरफ गई थी.
अगर सफेद रंग की कार ठीक नीचे होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि, गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई. कार चलाने वाला ड्राइवर कौन था, इसको लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इस हादसे ने कई सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं.