गुजरात के बनासकांठा में हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि सभी लोग नवरात्र पर्व के मौके पर अंजाबी दर्शन के लिए गए थे. वापसी के दौरान त्रिशूलिया घाटी के अंतिम मोड़ पर बस का संतुलन बिगड़ गया. बस पहले बिजली के खंभे फिर डिवाइडर से टकराती हुई पलट गई. बस में करीब 60 से ज्यादा लोग मौजूद थे.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा. गंभीर रूप से घायल लोगों को पालनपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया. बस में सवार कुछ यात्रियों ने आरोप लगाया कि हादसे के वक्त ड्राइवर ने शराब पी हुई थी और वो मोबाइल से रील बना रहा था, जिसके चलते बस का संतुलन बिगड़ा और यह दुर्घटना हुई.
सड़क हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत
बताया जा रहा है कि हादसे में शिकार हुए ज्यादातर श्रद्धालु खेड़ा जिले के कठलाल गांव के रहने वाले हैं. हादसे की खबर मिलते ही पास के ही एक गांव को लोग घायलों की मदद करने पहुंचे. कई घायलों को ग्रामीणों ने निजी वाहनों से अंबाजी के अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
जिला कलेक्टर और एसपी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने यात्रियों के बयान लेने के बाद ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और ड्राइवर की तलाश की जा रही है. यह हदासा सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे के आसपास हुआ था.