बस चलाते हुए IPL देख रहा था ड्राइवर, यात्री ने वीडियो बनाकर मंत्री को भेजा, चालक बर्खास्त 

महाराष्ट्र के मुंबई-पुणे मार्ग पर बस चलाते समय मोबाइल पर IPL मैच देखने वाले बस ड्राइवर को महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) ने रविवार को नौकरी से बर्खास्त कर दिया.

Advertisement

वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला तब सामने आया जब बस में यात्रा कर रहे एक यात्री ने चालक का वीडियो बनाकर राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सर्णाइक को भेज दिया. यात्री ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी साझा किया और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित अन्य मंत्रियों को टैग किया.

दरअसल यह घटना 22 मार्च को शिवनेरी बस सेवा में हुई, जो मुंबई और पुणे के बीच संचालित होती है. वीडियो में चालक को मोबाइल पर क्रिकेट मैच देखते हुए बस चलाते हुए देखा गया, जिससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई.

परिवहन मंत्री ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

जैसे ही मंत्री प्रताप सर्णाइक को इस मामले की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत MSRTC के वरिष्ठ अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उनके आदेश पर स्थानीय अधिकारियों ने चालक को सेवा से हटा दिया.

बस ऑपरेटर पर भी लगा जुर्माना

यह बस सेवा एक निजी ऑपरेटर द्वारा संचालित की जा रही थी. MSRTC ने न केवल चालक को बर्खास्त किया बल्कि संबंधित निजी कंपनी पर 5,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

इसको लेकर मंत्री सर्णाइक ने कहा, ‘शिवनेरी सेवा मुंबई-पुणे मार्ग पर एक महत्वपूर्ण बस सेवा है और अब तक यह सेवा दुर्घटनामुक्त रही है. ऐसे लापरवाह चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जरूरी है, जो यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करते हैं.’

उन्होंने यह भी कहा कि MSRTC के तहत काम करने वाली निजी कंपनियों के ड्राइवरों को नियमित रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वो यातायात नियमों का पालन करें.

नए नियम लागू करने की योजना

मंत्री ने यह भी बताया कि ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालकों के खिलाफ भी लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि वो मोबाइल पर मैच या फिल्में देखते हुए वाहन चलाते हैं. इसके लिए परिवहन विभाग जल्द ही नए नियम लागू करेगा ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

Advertisements